आ गए हैं ऐसे शॉपिंग बैग्स जिन्हें इस्तेमाल के बाद आप खा भी सकते हैं
यूक्रेन में वैज्ञानिकों ने नेचुरल प्रोटीन की मदद से ऐसा प्लास्टिक बैग बनाया है जिसे आप इस्तेमाल के बाद खा भी सकते हैं.
नई दिल्ली: यूक्रेन में वैज्ञानिकों ने पर्यावरण के मुताबिक एक ऐसा प्लास्टिक बैग बनाया है जो जल्द ही खत्म होकर मिट्टी में मिल जाता है. ये पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है, और इससे भी बड़ी बात ये है कि आप इसे खा भी सकते हैं.
डॉ दिमितो और उनके सहयोगियों ने नेचुरल प्रोटीन और स्टार्च से बने शॉपिंग बैग तैयार किए हैं. उन्होंने समुद्री घास और लाल काई की मदद से कप, स्ट्रॉ और लिफाफे तैयार किए हैं. इन चीजों को आमतौर पर प्लास्टिक से बनाया जाता है.
डॉक्टर बदीक ने बताया कि 'इस कप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह 21 दिन में नष्ट हो जाते हैं.' इन बैग को फ्रीज भी किया जा सकता है और ये कप केक भी हो सकते हैं, लेकिन उसकी अनोखी खासियत ये है कि ये इंसान के शरीर में पच भी सकते हैं.
नेचुरल प्रोटीन से बनी इन चीजों के ऊपर नेचुरल रंग होते हैं. जबकि स्ट्रॉ अलग अलग स्वादों में भी हो सकता है. यूक्रेन में पर्यावरण अभियानी डिस्पोजेबल प्लास्टिक के बारे में जान कर उत्साहित हैं जो कई प्रकार के प्लास्टिक की जगह ले सकते हैं. उनकी सरकार से लंबे समय से मांग रही है कि वे इस पर निवेश करें.