Shots Fired Outside Islamabad Highcourt: पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर शुक्रवार को गोलियां चली. गोलीबारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कोर्ट के अंदर मौजूद रहे. द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मिनट के अंदर कई बार फायरिंग हुई. हाई कोर्ट के आसपास की बिल्डिंग पर स्नाइपर्स को तैनात किया गया . रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद के आईजी हाईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने पीटीआई प्रमुख इमरान खान से बातचीत की. 


आईजी के साथ हुई वार्ता के बाद इमरान खान ने एक वीडियो जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा मुझे जबरन कोर्ट में रखा गया. उन्होंने कहा, ''तीन घंटे हो गए हैं. कोर्ट में मुझे तीन घंटे से रखा हुआ है, जाने नहीं दिया जा रहा है. कभी कोई बहाना करते हैं...मैं आज पूरी कौम से कह रहा हूं कि मुझे कोर्ट ने हर केस में बेल दे दी है. मैं आजाद हूं. उसके बाद भी हमें किडनैप किया हुआ है.''


उन्होंने आगे कहा, ''ये फिर से कुछ करना चाहते हैं, सारी कौम तैयार हो जाओ. कोर्ट के फैसले तक नहीं माने जा रहे हैं. आवाम को आवाज उठानी चाहिए. हम भेड़-बकरियां बन रहे हैं.'' हालांकि इमरान खान के वीडियो जारी करने के कुछ ही देर बाद उन्हें कोर्ट से छोड़ दिया गया.


 






गौरतलब है कि यह फायरिंग ऐसे समय पर हुई है, जब शुक्रवार को ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को 17 मई तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है.  इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जाने की इजाजत मिल गई है. वह यहां से लाहौर जाएंगे.


इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गोली चलाने वाले लोग कौन है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. इस बीच इमरान खान ने DIG से रास्ता साफ कराने की मांग की है. पूर्व पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट पर है.





ये भी पढ़ें: Imran Khan News: सुप्रीम कोर्ट के 'लाडले' हैं इमरान खान, पीटीआई नेता की रिहाई पर भड़के पीएम शहबाज शरीफ