Sidhu Moosewala: पाकिस्तानी शख्स निकला सिद्धू मूसेवाला का जबरा फैन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sidhu Moosewala Death Anniversary: पाकिस्तान में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के एक फैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस हिरासत में लिया गया युवक मूसेवाला की पहली बरसी के खास योजना बना रहा था.
Pakistan: पाकिस्तान में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के 15 साल के एक फैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग फैन पर सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि पर हवाई फायरिंग के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आमंत्रित करने का आरोप है. मूसेवाला के फैन की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने की है.
पुलिस के अनुसार, शारजील मलिक ने अपने फेसबुक वॉल पर मूसेवाला का एक पोस्टर अपलोड किया, जिसमें लोगों को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर, ओकारा में अपने आवास पर गायक की पहली पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. पोस्टर में लोगों को आमंत्रित किया गया था "...दिवंगत पंजाबी गायक को याद करने के लिए और हवाई फायरिंग उसी तरह की जाएगी जैसे वह (मूसेवाला) किया करते थे. गौरतलब है कि मूसेवाला अपने गानों में बंदूकों का प्रदर्शन किया करते थे, जो उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही भाता था .
मूसेवाला की पुण्यतिथि मानना चाहता था फैन
पुलिस अधिकारी असलम शाहिद के अनुसार मलिक के एक पड़ोसी ने स्थानीय पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई . जिसमें शिकायतकर्ता ने सूचना दी कि मालिक मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि मनाने के लिए अपने आवास पर हवाई फायरिंग की योजना बना रहा है, इसके लिए उसने लोगों को आमंत्रित भी किया है.
पड़ोसी ने कर दी शिकायत
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने मलिक की एक सोशल मीडिया पोस्ट भी संलग्न की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्यक्रम निर्धारित होने से एक दिन पहले रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी लड़के के लिखित माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया गया और उसके पिता ने शपथ ली कि वह (मलिक) इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होगा. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहर के गांव में छह हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला ने अपने गानों के दम पर दुनिया भर में नाम कमाया था.
ये भी पढ़ें: Watch: बुशरा बीबी से तलाक करा इमरान खान की चौथी वाइफ बनना चाहती है यह लड़की, खुलेआम किया इश्क का एलान