नई दिल्ली: भारत से सात समुद्र दूर कनाडा में पंजाब की झलक साफ-साफ दिखती है. हर साल हजारों भारतीय कनाडा में जाकर बसते हैं और यहां आकर नौकरी या बिजनेस की तलाश करते हैं. लेकिन इस बार बात कुछ अलग है, भारतीय मूल के सिख जगमीत सिंह को कनाडा की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ ने 2019 के प्रधानमंत्री चुनाव के लिए अपना नेता चुन लिया गया है.
बता दें कि कनाडा में 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होना है जिसमें पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के खिलाफ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है. कनाडा की तीसरी प्रमुख पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में जगमीत सिंह दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले 54 प्रतिशत वोट मिले.
राजनीति में आने से पहले जगमीत सिंह वकील थे और कनाडा की किसी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत बन गए हैं. अपनी इस जीत पर खुशी जताते हुए जगमीत सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ''न्यू डेमोक्रेटिक आपका शुक्रिया, पीएम पद के लिए रेस आज से शुरू होती है.''
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनीति में आने से पहले जगमीत सिंह वकील थे और वह कनाडा की किसी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत बन गए हैं. पिछले चुनाव में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी 338 सीटों में से 44 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और तीसरी बड़ी पार्टी बनी थी. जगमीत सिंह का जन्म 2 जनवरी 1979 को ओंटारियो के स्कारबोरो में हुआ था और उनके माता-पिता पंजाब से यहां पर आए थे.