Sikh Religion In America: अमेरिका में ढाई करोड़ से ज्यादा छात्र अब सिखों के बारे में जान सकते हैं. दो और राज्यों ने नए सामाजिक अध्ययन स्टैंडर्डं के पक्ष में मतदान किया है, जिसमें उनके स्कूली पाठ्यक्रम में सिख या सिख धर्म शामिल होगा. उटाह (Utah) और मिसिसिपी (Mississippi) हाल ही में अमेरिका में 15वें और 16वें राज्य बन गए हैं, जिन्होंने अपने सामाजिक अध्ययन पाठ्यक्रम (Social Studies Course) में सिख धर्म, सिख प्रथाओं और परंपराओं के बारे में जानकारी शामिल की है. उटाह में 6,06,000 और मिसिसिपी में लगभग 4,57,000 छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर देंगे.


साल्ट लेक सिटी के रहने वाले मंजीत सिंह ने कहा कि इन नए शैक्षिक मानकों (स्टैंडर्डं) के लिए धन्यवाद. हमारे राज्य के छात्र सिख धर्म के बारे में जान सकते हैं, जिसका मतलब है कि उटाह में मेरे बच्चों के लिए सुरक्षित स्कूल और सभी के लिए बेहतर सांस्कृतिक शिक्षा.


125 सालों से अमेरिकी समाज में सिखों का योगदान 


सिख धर्म दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा धर्म है और समुदाय ने नागरिक अधिकारों, राजनीति, कृषि, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में 125 से अधिक वर्षों से अमेरिकी समाज में योगदान दिया है. जैक्सन के सिख समुदाय के सदस्य अमरीक सिंह ने कहा कि ये नए मानक मिसिसिपी में हमारे बढ़ते सिख समुदाय को हमारे पड़ोसियों को सिख धर्म के बारे में शिक्षित करने और राज्य में सिख छात्रों की बेहतर सुरक्षा और पहचान करने का अवसर प्रदान करते हैं.


राज्य शिक्षा बोर्ड की बैठक में फैसला


सिख छात्रों के अनुसार, यह कदम अपने शिक्षकों और सहपाठियों को धर्म के बारे में सटीक और संवैधानिक तरीके से शिक्षित करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है. इस साल जनवरी में राज्य शिक्षा बोर्ड की बैठक में सिख गठबंधन द्वारा सिखों को नए मानकों में शामिल करने का प्रारंभिक अनुरोध किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.


सिख गठबंधन के वरिष्ठ शिक्षा प्रबंधक हरमन सिंह ने एक बयान में कहा कि कहा गया है कि आने वाले महीनों और वर्षों में अधिक समावेशी मानकों को स्थानीय रूप से अपनाने और लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सिख गठबंधन ने कहा कि यह प्रक्रिया के दौरान उटाह और मिसिसिपी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.


यह भी पढ़ें: Cheetahs in India: भारत में जल्द आ सकते हैं 12-14 चीते, सरकार ने दी अहम जानकारी