पाकिस्तान: सिख युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमिका ने 7 लाख रुपए की सुपारी देकर करवाया कत्ल
दरअसल रविंदर सिंह नाम का सिख युवक मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान लौटा था, जहां उसकी हत्या कर दी गई थी.
नई दिल्ली: पेशावर में सिख युवक रविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी मंगेतर प्रेम कुमारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रविंदर सिंह की हत्या उसी की प्रेमिका ने करवाई थी. पुलिस के मुताबिक यह आपसी रंजिस का मामला था और रविंदर सिंह का उसकी प्रेमिका ने 7 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या कराई थी.
दरअसल रविंदर सिंह नाम का सिख युवक मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान लौटा था. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रविंदर सिंह खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे और पेशावर में वह अपनी शादी के लिए खरीदारी के लिए आए थे. अगले ही हफ्ते उनकी शादी होने वाली थी.
रविंदर सिंह की हत्या के बाद भारत की विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. मंत्रालय ने बयान जारी कर पाकिस्तान के पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्यों की 'निशाना बनाकर की जा रहीं हत्याओं' की कड़ी निंदा की थी. हालांकि पाकिस्तान पुलिस इससे उलट प्रेम प्रसंग का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें- MP में फिल्मों पर सियासत, कमलनाथ ने टैक्स फ्री की 'छपाक' तो BJP ने बांटे 'तानाजी' के फ्री टिकट ग्रेटर नोएडा: गौरव चंदेल के हत्यारों का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, गुस्साए लोगों ने जुलूस निकालकर की इंसाफ की मांग Chhapaak: आज रिलीज हो रही है दीपिका की 'छपाक', इन तीन राज्यों ने 'टैक्स फ्री' की फिल्म