Silicon Valley Bank: अमेरिका का बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली दिवालिया हो गया है. दिवालिया होने से एक दिन पहले निवेशकों और जमाकर्ताओं ने गुरुवार को बैंक से 42 अरब डॉलर निकालने की कोशिश की. शुक्रवार को इस बात की जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है. बता दें कि सिलिकॉन वैली बैंक, एक दशक से भी अधिक समय से अमेरिका के प्रमुख बैंकों में से एक है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के डिपॉर्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन की ओर से इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया गया है. 


बिजनेस बंद होने से पहले निगेटिव कैश 


रिपोर्ट के अनुसार, 9 मार्च को बिजनेस बंद होने के बाद बैंक के पास 958 मिलियन डॉलर का निगेटिव कैश बैलेंस था. कैलिफोर्निया के बैंक नियामक, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन द्वारा शुक्रवार को दायर बैंक को कब्जे में लेने के एक आदेश के में ये जानकारी दी गई. पैसे की निकासी के प्रयास का पैमाना इतना बड़ा था कि बैंक में कैश और इसे प्राप्त करने के तरीके समाप्त हो गए. 


सिलिकन वैली बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग बेकर ने बुधवार को शेयरधारकों को लेटर भेजा. जिसके बाद बैंक से पैसे निकालने का सिलसिला शुरू हुआ. यह सिलसिला तब तक चला जब तक कि बैंक की करेंसी ख़त्म नहीं हो गयी. 


साल के अंत में बैंक की कुल कुल संपत्ति


जानकारी के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक का हेड ऑफिस और अन्य सभी ब्रांच 13 मार्च को फिर से खुलेंगे. साथ ही सभी बीमित जमाकर्ताओं के पास सोमवार सुबह तक अपनी जमा राशि का एक्सेस होगा. 31 दिसंबर 2022 तक सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति करीब 209 अरब डॉलर थी और कुल डिपॉजिट करीब 175.4 अरब डॉलर था.


गौरतलब है कि पिछले ढाई साल में दूसरी बार है जब FDIC इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है. इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लगा था. इससे पहले अमेरिका में आये बैंकिंग संकट की बात करें तो साल 2008 में सबसे बड़ी मुसीबत आयी थी. इस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया बताया. इसके बाद अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी ने इकोनॉमी की कमर तोड़ दी थी.


 ये भी पढ़ें: Germany: एक मिलियन यूरो कमाने का था सपना, फार्मेसी में लोगों को बना लिया बंधक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार