गैर मुस्लिमों पर हमले की योजना बना रहा था 17 साल का लड़का, सिंगापुर में हुआ गिरफ्तार
युवक ने बताया कि जिस क्षेत्र में किशोर ने हमले की योजना बनाई थी वहां पर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
![गैर मुस्लिमों पर हमले की योजना बना रहा था 17 साल का लड़का, सिंगापुर में हुआ गिरफ्तार Singapor juvenile detained for planning to attack on Non Muslims गैर मुस्लिमों पर हमले की योजना बना रहा था 17 साल का लड़का, सिंगापुर में हुआ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/e7ea5c03d292ae2552df30a1accc7a4f1729252440936628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगापुर में स्वयं ही कट्टरपंथी बने और कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के समर्थक 17 वर्षीय किशोर को आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (ISA) के तहत हिरासत में लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी गैर मुस्लिम पुरुषों पर हमला करने की अपनी साजिश को अंजाम देने से कुछ सप्ताह पहले ही हो गई. आंतरिक सुरक्षा विभाग (ISD) ने शुक्रवार (18 अक्टूबर, 2024) को जारी विज्ञप्ति में बताया कि किशोर कथित तौर हमास पर हो रहे हमले और सीरिया की घटनाओं से प्रभावित था और घर के रसोईघर में इस्तेमाल चाकू या कैंची को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता था.
सिंगापुर के विधि एवं गृह मंत्री के षणमुगम ने कहा कि यह बाल बाल बच गए, क्योंकि वह आसानी से किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था. किशोर की गिरफ्तारी और हमले की उसकी योजना के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि बस बाल बाल बचे.'
षणमुगम ने बताया कि जिस क्षेत्र में किशोर ने हमले की योजना बनाई थी वहां पर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान वहां भीड़ और भी अधिक होती है, क्योंकि उक्त क्षेत्र शॉपिंग मॉल और मनोरंजन सुविधाओं वाला मुख्य आवासीय क्षेत्र है.
आईएसडी ने 2020 से अबतक तक पांच स्व कट्टरपंथी युवाओं को हिरासत में लिया है जो आसानी से उपलब्ध हथियारों से हमला करने की योजना बना रहे थे. विभाग ने कहा कि ऐसे हमलों को अंजाम देने के लिए बहुत कम समय और तैयार की जरूरत होती है.
विभाग ने बताया कि यह ऐसा मामला है जब किशोर अपनी योजना पर दृढ़ था और एक महीने से भी कम समय में इसे अंजाम देने वाला था. उसे अगस्त में गिरफ्तार किया गया. एशिया न्यूज चैनल द्वारा शुक्रवार को दी गई खबर के मुताबिक वह सितंबर में स्कूल की छुट्टियों के दौरान टैम्पाइन्स वेस्ट कम्युनिटी सेंटर में गैर मुस्लिमों पर हमला करने वाला था. किशोर को गिरफ्तार करने के बाद अदालत ने उसे सितंबर में दो साल के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें:-
भारत की विकास यात्रा पर्यावरण संरक्षण से गहराई से जुड़ी हुई है, बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)