Singapore Airlines Flight Video: टर्बुलेंस में फंसा प्लेन तो झटका लगते ही अंदर मचा शोर! तीन मिनट में फ्लाइट आ गई छह हजार फुट नीचे, एक की मौत
Singapore Airlines Flight Video: सिंगापुर एयरलाइंस के इस विमान में तीन भारतीय भी थे. ऐसा बताया गया कि हादसे के वक्त प्लेन छह हजार फुट तक नीचे आ गया था.
![Singapore Airlines Flight Video: टर्बुलेंस में फंसा प्लेन तो झटका लगते ही अंदर मचा शोर! तीन मिनट में फ्लाइट आ गई छह हजार फुट नीचे, एक की मौत Singapore Airlines Flight Video One died 71 injured after severe turbulence hits London Singapore Airlines flight Watch Singapore Airlines Flight Video: टर्बुलेंस में फंसा प्लेन तो झटका लगते ही अंदर मचा शोर! तीन मिनट में फ्लाइट आ गई छह हजार फुट नीचे, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/6395bf90d8f5926c0da88f8db49c544f1716342539479947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singapore Airlines Flight Video: हवाई जहाज का सफर बेहद आरामदायक माना जाता है. हालांकि, यह कब यात्रियों के लिए आफत बन जाए, इसका कुछ पता नहीं. हाल ही में इस बात की बानगी तब देखने को मिली जब सिंगापुर एयरलाइंस का विमान टर्बुलेंस में फंस गया था.
लंदन-सिंगापुर की फ्लाइट में टर्बुलेंस के चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि 70 से अधिक लोग जख्मी हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टर्बुलेंस में फंसने के बाद प्लेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा था, जिसके करीब तीन मिनट के अंदर फ्लाइट छह हजार फुट नीचे आ गई थी.
Severe turbulence on a #SingaporeAirlines flight from London to Singapore resulted in 1 death and 30 injuries. The incident happened over the #Andaman Sea.
— DJ Venkatesh (@djdiglipur) May 21, 2024
Also note the importance of wearing seat belts during the flight 💺 pic.twitter.com/sycdrDNkGR
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में तीन भारत के लोग भी थे
सिंगापुर एयरलाइंस के फेसबुक पेज पर हादसे के बारे में बताया गया कि बोइंग 777-300 ईआर प्लेन को बैंकॉक की ओर डायवर्ट किया गया था, जिसमें 211 यात्री और 18 क्रू सदस्य थे. सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में तीन भारतीय भी थे.
Aftermath of Singapore Airlines flight 321 from London to Singapore which had to divert to Bangkok due to severe turbulence. One death passenger and several injured. Blood everywhere, destroyed cabin. #singaporeairlines #sq321 pic.twitter.com/C2FgrVt9yv
— Josh Cahill (@gotravelyourway) May 21, 2024
हादसे में जिसकी गई जान, उसकी ब्रिटिश के तौर पर हुई पहचान
मृतक की पहचान 73 साल के जियॉफ किचेन के रूप में हुई है, जो कि ब्रिटिश मूल के थे. थॉर्नबरी म्यूजिकल थियेटर ग्रुप (टीएमटीजी) में 35 साल तक सेवाएं देने वाले ब्रिटिश नागरिक की मौत की पुष्टि संस्थान के फेसबुक पेज पर की गई. टीएमटीजी के बयान में कहा गया कि वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा दिखाने वाले सज्जन व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा ग्रुप के अच्छे के लिए काम किया.
बैंकॉक के एयरपोर्ट ने मृतक को लेकर दी यह जानकारी, कहा...
'सीएनएन' की रिपोर्ट में बैंकॉक के Suvarnabhumi International Airport Kittipong Kittikachorn के जनरल मैनेजर की ओर से मंगलवार (21 मई, 2024) को बताया गया, "शुरुआती जांच-पड़ताल यह संकेत देती है कि शख्स की दिल का दौरा पड़ने या उससे मिलती-जुलती स्थिति की वजह से जान गई."
क्या होता है टर्बुलेंस? सरल भाषा में समझें
टर्बुलेंस एक तरह से हवाई सफर के बीच प्लेन्स का दुश्मन माना जाता है. यह हवा के फ्लो (बहाव) में आने वाले बदलाव की वजह से पनपने वाली स्थिरता होता है. टर्बुलेंस की वजह से विमान को धक्का या झटका लगता है. नतीजतन वह तेजी से ऊपर-नीचे होने लगता है.
यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के ऐन बाद भारतीय दूतावास पर मारा गया छापा- पाकिस्तानी शख्स का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)