सिंगापुर सरकार ने कोरोना को काबू में करने के लिए अपने देश में लॉकडाउन एक जून तक बढ़ा दिया है. पार्शियल लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने देश के नाम चौथे संबोधन में किया. लॉकडाउन की वजह से अब एक जून तक मार्केट, स्कूल, कॉलेज और कंपनियों के ऑफिस बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान सिंगापुर में जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग क्लीनिक और अस्पताल खुले रहेंगे.
खास बात ये है कि सिंगापुर में दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम हैं. लेकिन फिर भी सरकार एहतियातन लॉकडाउन जारी रख रही है. worldometers की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर में अबतक कुल 9,125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 839 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 11 लोगों की मौत भी हुई है.
दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप ले चुकी है. दुनियाभर में 25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी यह कई देशों में तेजी से फैल रहा है. दुनिया में कोरोना से अबतक 1.77 लाख लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां आठ लाख से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जिसमें से 45,000 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के बाद स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान और चीन में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं.
टॉप-20 कोरोना पीड़ित देशों में भारत भी शामिल
दुनिया में 210 देशों तक कोरोना महामारी फैल चुकी है. दुनिया के टॉप-20 देश, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है उनमें भारत भी शामिल है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक भारत में कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है.