Singapore Muslim Population: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद सिंगापुर एक बार फिर चर्चा में है. दुनिया के महंगे शहरों में शुमार सिंगापुर को इसकी खूबसूरती और भ्रष्टाचार को लेकर सख्त कानून के लिए जाना जाता है. 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 57 लाख है, जिसमें कई धर्म के लोग रहते हैं और भारी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो किसी धर्म में विश्वास नहीं करते.


सिंगापुर में सबसे ज्यादा बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं जो यहां की आबादी का लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा हैं. इसके बाद 20 प्रतिशत ऐसे लोगों की आबादी है जो किसी धर्म में विश्वास नहीं करते. जबकि लगभग 19 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म को मानते हैं. फिर मुस्लिम धर्म के लोग आते हैं जो इस आबादी का 15.6 प्रतिशत हिस्सा हैं. सिंगापुर में 5 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. हालांकि ये आंकड़ा बढ़ा है.


सिंगापुर में बढ़ी हिंदू आबादी


2020 की जनगणना के मुताबिक, 1 लाख 72 हजार 963 हिंदू आबादी सिंगापुर में रहती है. 1980 में ये आबादी 3.6 प्रतिशत हुआ करती थी जो अब बढ़कर 5 प्रतिशत हो चुकी है. ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि सिंगापुर में दिवाली वाले दिन नेशनल हॉलीडे होता है. यहां हिंदू धर्म और संस्कृति सातवीं सदी से ही है और धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई प्रतिबंध नहीं है. कई मंदिर भी सिंगापुर में स्थित हैं.


40 साल में घट गई मुस्लिम आबादी


यहां कुछ आंकड़े पेश कर रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 40 सालों में मुसलमानों की आबादी में गिरावट आई है. 1980 में बौद्ध धर्म की आबादी 26.7 प्रतिशत थी जो 2020 में बढ़कर 31.1 प्रतिशत हो गई. इसी तरह जो लोग किसी धर्म में विश्वास नहीं करते ऐसे लोगों की आबादी 1980 में 13.1 प्रतिशत थी जो 2020 में बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई. ईसाई धर्म के लोग 9.9 प्रतिशत थी जो बढ़कर 18.9 प्रतिशत हो गई. इसी तरह इस्लाम को मानने वालों की आबादी 16.2 प्रतिशत थी जो घटकर 15.6 प्रतिशत पर आ गई.


ये भी पढ़ें: दुनियाभर में कितने शिया और सुन्नी मुसलमान रहते हैं? देख लीजिए ये आंकड़ा