Singapore Repeals Gay Gender Ban: सिंगापुर में आखिरकार पुरुषों के बीच सेक्स (यौन संबंध) को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. सिंगापुर की सरकार ने इससे जुड़ा बिल संसद में पास कर दिया है. इसके अलावा अन्य देशों की तरह समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए कोर्ट में याचिका डालने के रास्तों को भी सीमित कर दिया.
संसद ने एलजीबीटी समुदाय को झटका देते हुए अदालती चुनौतियों को रोकने के लिए संविधान में भी संशोधन किया है. संसद से पास दो विधेयकों में बदलावों को मंजूरी देने के बाद कानूनी चुनौती के खिलाफ विवाह की परिभाषा की रक्षा करेगा. चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, औपनिवेशिक युग की दंड संहिता की धारा 377ए को संसद में बहुमत से पारित किया गया.
LGBTQ समाज से जुड़े लोगों ने सरकार के गे सेक्स को अपराध के दायरे बाहर लाने के निर्णय की सराहना की, लेकिन संविधान में हुए संशोधन को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि इससे LGBTQ समाज के नागरिक विवाह, परिवार और संबंधित नीतियों की परिभाषा जैसे मुद्दों पर कानूनी चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएंगे. ये केवल कार्यपालिका और विधायिका द्वारा तय किए जाएंगे.
'हम संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे'
सरकार ने संविधान में किए संशोधन का बचाव करते हुए कहा कि से मुद्दों पर निर्णय अदालतों के नेतृत्व में नहीं होने चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और उनके उत्तराधिकारी ने एक पुरुष और एक महिला के बीच विवाह की वर्तमान कानूनी परिभाषा में किसी भी बदलाव से इनकार किया है. हम पारंपरिक, विषमलैंगिक पारिवारिक मूल्यों के साथ एक स्थिर समाज को बनाए रखने की और समलैंगिकों को अपना जीवन जीने एवं समाज में योगदान देने के लिए जगह देने की कोशिश करेंगे और संतुलन बनाए रखेंगे.
समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं
कानून और गृह मंत्री के शनमुगम ने कहा कि कानून और गृह मामलों के मंत्री के शनमुगम ने दोहराया कि संवैधानिक परिवर्तन विवाह की विषमलैंगिक परिभाषा के साथ-साथ उस पर आधारित कानूनों और नीतियों की रक्षा करेगा. सामाजिक और पारिवारिक विकास मंत्री मसागोस जुल्किफली ने जोर देकर कहा कि समलैंगिक विवाह को शामिल करने के लिए विवाह की परिभाषा को बदलने की कोई योजना नहीं है. समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकता.
अमेरिका में समलैंगिक विवाह बिल पास
इस बीच अमेरिका में अब समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता मिल गई है. अमेरिकी संसद ने समान सेक्स मैरिज बिल को पास कर दिया. LGBTQ समाज के लिए बड़ी खुशी का पल रहा. अमेरिकी सीनेट (संसद) से बिल पास होते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुशी जताई. बिल पारित होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि प्यार तो प्यार होता है और अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार होना चाहिए, जिससे वे प्यार करते हैं.
नीदरलैंड दुनिया का पहला देश
नीदरलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां 2001 में समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मंजूरी मिली. तब से 17 यूरोपीय देश समलैंगिक विवाह का वैध बना चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, माल्टा, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, स्लोवेनिया और स्विटजरलैंड शामिल हैं. वहीं, कुछ देश केवल समलैंगिक नागरिक भागीदारी की अनुमति देते हैं, जिनमें चेक गणराज्य, क्रोशिया, साइप्रस, एस्टोनिया, ग्रीस, हंग्री और इटली शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-अमेरिका में समलैंगिक विवाह बिल पास, पक्ष में पड़े 61 वोट, बाइडेन बोले- 'प्यार तो प्यार होता है'