Singapore’s Foreign Minister: भारतीय मूल के सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन भी डीपफेक का शिकार हो गए. उन्हें डाक के जरिए कुछ ऐसे लेटर मिले हैं, जिनमें उनके फोटो को आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाया गया है. इसमें उन्हें धमकी भी दी गई है. विवियन बालाकृष्णन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उनका कहना है कि धमकी भरे लेटर में रुपये वसूलने की भी बात है. इसमें एडिट करके कुछ आपत्तिजनक फोटो भी लगाई गई हैं, जो आज के समय में किसी भी सॉफ्टवेयर से आसानी से किया जा सकता है. लेटर में कुछ ईमेल आईडी भी दी गई हैं, जिन पर संपर्क करने पर रुपयों की डिमांड की जा रही है. 


बालाकृष्णन का कहना है कि उन्हें और कई अन्य सांसदों को ऐसे पत्र मिले हैं, जिनमें धमकी के साथ अश्लील तस्वीरें भेजी गई हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कानूनी एक्शन लिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने कहा, अगर किसी के साथ ऐसे घटना होती है तो बिना डरे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. ठगों के झांसे में न आएं. बालाकृष्णन ने कहा, ऐसे फर्जीवाड़े और घोटालों के खिलाफ सभी को एक साथ एक्शन लेने की जरूरत है. इतनी बड़ी हस्तियों के साथ इस तरह की घटना होना नॉर्मल बात नहीं है.


पैसे नहीं दिए तो तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी
पुलिस का कहना है कि विदेश मंत्री और अन्य सांसदों को डाक से धमकी भरे पत्रों के साथ कुछ तस्वीरें भेजी गई हैं. सभी तस्वीरें आपत्तिजनक हैं. मार्च से लेकर अब तक ऐसी 70 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैं. पत्रों में कुछ ई-मेल एड्रेस हैं और लिखा है कि अगर ई-मेल पर संपर्क नहीं किया गया तो परिणाम बुरे होंगे. जब पीड़ितों ने ई-मेल पर संपर्क किया तो उनसे रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया. धमकी भी दी जाती है कि अगर रुपये ट्रांसफर नहीं किए तो तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी


डीपफेक की आशंका?
बालकृष्णन का कहना है कि यह घटना बहुत ही चिंताजनक है. यह एक अच्छी सोसायटी के लिए सही नहीं है. आजकल डीपफेक के मामले चल रहे हैं और सभी को सख्त एक्शन लेने की जरूरत है. आसान टूल्स के साथ कोई भी कुछ ही मिनटों में डीपफेक कंटेंट बना सकता है, इसलिए यह खतरा पैदा कर सकता है. उनका कहना है कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसके बाद उन्हें भी वसूली की धमकी दी गई.


ये भी पढ़ें: पकड़ा गया जॉर्जिया मेलोनी का डीपफेक वीडियो बनाने वाला शख्स, इटली की पीएम ने मुआवजे में मांगी बड़ी धनराशि