सिंगापुर: कैपेला होटल में 12 जून को यानी कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक मुलाकात होनी है. सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वहां मौजूद पत्रकरों ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंदर जाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने शांति के साथ कहा, "माफ कीजिए, आप नहीं जा सकते." वहीं, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बैठक के इंतजामों के बारे में मीडिया के सवालों पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग ने कहा कि इस बैठक पर करीब 20 मिलियन सिंगापुर डॉलर (100 करोड़ रुपये से ज्यादा) का खर्च आएगा.
विश्व शांति के लिए सिंगापुर ने खर्च किए 100 करोड़ रुपए
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सिंगापुर सरकार इसक खर्च का वहन कर रही है और यह विश्व शांति में उनका योगदान है. दरअसल, उत्तर कोरिया ने इस बैठक के लिए होटल बिल चुकाने से हाथ खड़े कर दिए थे. वहीं अमेरिका ने भी उत्तर कोरिया के खर्च का बोझ उठाने से इंकार कर दिया था.
माना जा रहा है कि इसके बाद उत्तर कोरिया ने मदद की पेशकश करते हुए बोझ साझा करने का प्रस्ताव दिया और बीते दिनों जब सिंगापुर के विदेशमंत्री बालाकृष्णन प्योंगयोंग पहुंचे तब उन्होंने इस बारे में अपनी सरकार की रजामंदी किम जोंग उन के नुमाइंदों के आगे जता दी थी.
अमेरिकी अधिकारियों ने रिज़र्व किए 6,74,450 रुपए तक के कमरे
समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक, सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर स्थित इस पांच सितारा होटल में सिर्फ स्टाफ और मेहमान अंदर जा सकते हैं क्योंकि कई कमरों को व्हाइट हाउस द्वारा मंगलवार को होने वाली मुलाकात की घोषणा के पहले ही रिज़र्व करा लिया गया.
इन कमरों में एक व्यक्ति के ठहरने का खर्च 10,000 डॉलर (6,74,450 रुपए) तक हो सकता है. कैपेला होटल के जनरल मैनेजर फर्नाडो गिबाजा ने मुलाकात की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "इस बारे में हम कोई डीटेल नहीं दे सकते." उन्होंने आगे कहा, "हमारे गेस्ट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."
ऐतिहासिक लैंडिंग के लिए किम ने इस्तेमाल किय उधार का विमान
आपको बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक करीब सवा बारह बजे सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर जब एअर चाइना का विमान 747-4J6 उतरा तब एक नया इतिहास बन गया. उधार के इस जहाज से उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 12 जून को होने वाली अपनी बैठक के लिए सिंगापुर की धरती पर कदम रखा.
यह न केवल पहला मौका है जब अमेरिका के किसी मौजूदा राष्ट्रपति के साथ उत्तर कोरियाई प्रमुख की बैठक हो रही है बल्कि पहली बार किसी कूटनीतिक आयोजन के लिए किम विदेशी धरती पर कैमरों के आगे नजर आए हैं.
शांति के लिए चीन-सिंगापुर ने किया पूरा सहियोग
इस बैठक के लिए मेजबान सिंगापुर ने जहां करीब 10 करोड़ रुपये अपनी जेब से हल्की की है तो वहीं चीन ने अपने उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के लिए विमान दिए. एअर चाइना के विमान को ही अपना एअरफोर्स वन बनाकर किम जोंग उन सिंगापुर पहुंचे. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने हवाई अड्डे पर किम जोंग का स्वागत किया जो दो दिन पहले उनसे मिलने और बैठक के इंतजामों पर सहमति लेने सिंगापुर पहुंचे थे.
सिंगापुर की सड़कों पर किम-ट्रंप के हमशक्ल, देखे वीडियो
ये भी पढ़ें
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी AIIMS में भर्ती, रूटीन चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल
प्रणब मुखर्जी 2019 में RSS के PM उम्मीदवार होंगे? शिवेसना के दावे पर बेटी शर्मिष्ठा का इनकार
डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन मुलाकात: परमाणु हथियार ने बढ़ाई दूरी, अब सिंगापुर में एक मंच पर बनेगी बात
रिलीज हुआ 'DHADAK' का TRAILER, ईशान-जाह्नवी की जोड़ी लग रही है कमाल
चिदंबरम का PM मोदी पर तंज- बेरोजगार युवा पकौड़ा तलने के नए विचार को नहीं अपना रहे