Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट (Economic Crisis) इतना बढ़ गया है कि लोग अब सड़कों पर निकल आए हैं. आंदोलनकारी (Protester) जनता हिंसा पर उतारू हो गयी है. चारो तरफ अराजकता का माौहल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया है और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति (Sri Lankan President) के खिलाफ लगातार 'Gota Go Gama' और 'Gota Go Home' आंदोलन चला रहे हैं. आपको बता दें कि श्रीलंका की सिंहली भाषा में गामा गांव को कहा जाता है. इन प्रदर्शनकारियों ने एक टेंट लगाया है जहां से ये गाड़ियों के हार्न बजाकर नारे लगा रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं और वहां पर अपना कब्जा जमा लिया है. राष्ट्रपति के स्वीमिंग पूल में प्रदर्शनकारियों को नहाते हुए देखा गया है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. श्रीलंका में बुरी तरह से बेपटरी हो रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में ये सरकार नाकाम रही. जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर हम प्रदर्शनकारियों के हौसले कितने बुलंद दिखाई दे रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी अब सरकारी संपत्तियो को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार तोड़-फोड़ कर रहे हैं. आर्थिक हालात बिगड़ने की वजह से महंगाई ने श्रीलंका की हालत खराब कर दी है. आपको बता दें कि साल 1948 में श्रीलंका ब्रिटेन से आजाद हुआ था तब से ऐसी स्थिति श्रीलंका की कभी नहीं हुई थी. श्रीलंका अपने इतिहास की सबसे खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है.
बुनियादी जरूरतों के लिए लोग मोहताज
इस आर्थिक तंगी की वजह से श्रीलंका में बुनियादी जरूरतों की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहां पर जीवन यापन के लिए दैनिक उपयोग की चीजें दवा, बिजली, गैस, भोजन और मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम हो गए हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रम रानिल सिंघे ने देश की ऐसी बिगड़ स्थिति क मद्देनजर इस्तीफा देने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, 'देश में खराब हुए इस माहौल को देखते हुए देश की जनता की सुरक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक में तय किया गया कि ऑल पार्टी गवर्नमेंट बनाने के लिए मैं इसका समर्थन करूंगा और इसको लागू करने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा.'
अफरा-तफरी का माहौल, पूर्व क्रिकेटर भी प्रदर्शन में शामिल
पूरे देश में प्रदर्शनकारियों और श्रीलंकाई सुरक्षाबलों (Sri lankan Security Guard) के बीच झड़पों की भी खबरें हैं. इन झड़पों में बहुत से लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन झड़पों में 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. श्रीलंकाई पुलिस (Sri Lankan Police) ने प्रदर्शनकारियों (Protesters) पर वाटर कैनन (Water Cannon) का भी इस्तेमाल किया. वहीं में चल रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के मैच में भी प्रदर्शनकारी जा पहुंचे और वहां भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शनकारियों के साथ प्रोटेस्ट में दिखाई दिए.
यह भी पढ़ेंः
Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें