Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण बस एक्सीडेंट में छह यात्रियों की मौत, 18 घायल
Nepal Accident: अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. घायलों का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल और धुलीखेल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतकों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है.
Nepal Bus Accident: नेपाल के पल्पा जिले में गुरुवार को एक भीषण बस एक्सीडेंट हो गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस में कुल 40 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग एक धार्मिक समारोह से हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे तभी लोगों से खचाखच भरी बस कावरेपालनचौक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसा ग्रामीण नगर पालिका के चलल गणेशस्थान के सल्लाफेड़ में गुरुवार शाम करीब छह बजे हुआ.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. घायलों का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल और धुलीखेल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट में घायल लोगों में कइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
‘द काठमांडू पोस्ट’ अखबार की खबर है कि रूपणदेही जिले में खुरसेन से सालझांडी जा रही बस मधुबन क्षेत्र में 60 मीटर नीचे गिर गई. पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मौके पर ही मरने वाली सभी छह यात्री महिलाएं थीं.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कल रात पुष्पा बस हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है, उसे लेकर मैं गहरा शोक प्रकट करता हूं और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें: China: शी जिनपिंग ने अपने बेहद करीबी को बनाया विदेश मंत्री, जानें क्यों