VIDEO: क्रैश हुआ पैराशूट, खतरनाक तरीके से नीचे गिरे 2 स्काइडाइवर्स का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर पैराशूट से दो स्काइडाइवर्स का जमीन पर गिरते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये स्काइडाइवर्स जंप करने के दौरान आपस में ही उलझ गए और नीचे गिर गए.
टिटुसविले: अमेरिका में फ्लोरिडा के टिटुसविले में एक भयानक घटना हुई है. बुधवार को यहां आसमान में दो पैराशूट आपस में उलझ गए और हादसा का शिकार हो गए. पैराशूट के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हवा में क्रैश होने के बाद दो स्काइडाइवर्स तेजी से नीचे गिर गए. स्काइडाइवर्स पहले से पेड़ से टकराए, फिर जमीन पर जा गिरे. दोनों स्काइडाइवर्स को गंभीर चोटें आई हैं.
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक महिला जिनका नाम क्रिस्टीना रेनफ्रॉ है, उन्होंने अपने फोन में रिकॉर्ड किया है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
क्रिस्टीना रेनफ्रॉ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं डॉग पार्क में थी और देखों वहां ये हुआ. वो बहुत तेजी से जमीन पर गिरे." उन्होंने बाद में अपडेट देते हुए ये भी लिखा कि दोनों स्काइडाइवर्स जीवित हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है. दोनों ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं.
'टिटुसविले पुलिस डिपार्टमेंट' फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-