बच्चों से लेकर बड़ों तक झूले झूलना सबको पसंद होता है लेकिन जरा सोचिए आप जिस समय झूले पर बैठ कर आनंद ले रहे हो तब अचानक ये झूला किसी खराबी से 40 फीट ऊपर हवा में रुक जाए तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा के किस्सीम्मी (Kissimmee) में बने ओल्ड टाउन थीम पार्क में हुआ जहां अचानक इलेक्ट्रिक केबल खराब होने की वजह से दो लड़कों की जान खतरे में आ गई. दरअसल जिस समय ये दो लड़के झूले का लुत्फ उठा रहे थे तब अचानक स्लिंगशॉट नाम का झूला 40 फीट ऊपर हवा में बीचों बीच रुक गया. तो वहीं केबल में खराबी के चलते पार्क में मौजूद बाकी झूलों को भी बंद कर दिया गया. और दोनों लड़कों को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई. जिसके बाद क्रेन की मदद से लड़कों को नीचे उतारा गया. वहीं अधिकारियों के मुताबिक इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
फेसबुक में शेयर हुई तस्वीर
फेसबुक पर ओसियोला काउंटी नाम के एक फायर रेस्क्यू और ईएमएस ने हादसे के दौरान की इस तस्वीर को शेयर किया है. ये तस्वीर उस समय की है जब दोनों लड़के स्लिंगशॉट झूले पर 40 फीट ऊपर हवा में लटके हुए थे तब क्रेन की मदद से अधिकारी दोनों लड़कों का रेस्क्यू कर रहे थे.
https://www.facebook.com/OSCFR/posts/468573661169665
जांच पूरी होने तक बंद रहेगा झूला
अधिकारियों ने अपने बयान में बताया कि झूले का आखिरी बार 19 मार्च को विभाग ने निरीक्षण किया था और तब उसमें कोई दिक्कत नहीं मिली थी. इसलिए अब जब तक इस घटना की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक झूला बंद रहेगा. साथ ही उन्होंने हादसे में सभी लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें
वॉटरगेट चोरी के मास्टरमाइंड गॉर्डन लिड्डी का 90 साल की उम्र में निधन
Watch: कनाडा में जब कुत्ते ने मालकिन को बचाने के लिए रोका ट्रैफिक, जानिए आगे फिर क्या हुआ