Firing on Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में लगी गोली, पकड़ा गया संदिग्ध
पीएम रॉबर्ट फिको पर उस समय गोलियां चलाई गईं, जब वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे. स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुजाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री पर क्रूर हमला बताया.
Firing on Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मीडिया चैनल स्टेशन टीए3 के अनुसार, यह घटना राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में लिया गया संदिग्ध
शूटर ने स्थानीय हाउस ऑफ कल्चर के सामने फिको पर उस समय हमला किया जब वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे. संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने संसद के एक सत्र के दौरान घटना की पुष्टि की. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कई गोलीबारी की आवाजें सुनीं गई और पुलिस की ओर से एक शख्स को हिरासत में लेते देखा गया.
स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की
स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुजाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री पर क्रूर हमला बताया. एपी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति कैपुतोवा ने कहा, "मैं हैरान हूं. मैं रॉबर्ट फिको को इस महत्वपूर्ण घड़ी में ताकत देने और इस हमले से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं"
Utterly shocked by today's brutal attack on #Slovakia’s Prime Minister Robert Fico, which I condemn in strongest possible terms.
— Zuzana Čaputová (@ZuzanaCaputova) May 15, 2024
I wish him lot of strength in this critical moment and early recovery. My thoughts are also with his family and close ones.
प्रधानमंत्री के पेट में लगी गोली
59 वर्षीय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर स्थानीय हाउस ऑफ कल्चर के सामने फायरिंग की गई, जिसमें से उनके पेट में भी गोली लगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री बने फिको और उनकी वामपंथी स्मर (दिशा) पार्टी ने स्लोवाकिया के 30 सितंबर के संसदीय चुनाव में जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ फिको की राजनीतिक वापसी हुई थी. उन्होंने रूस समर्थक और अमेरिकी विरोधी संदेश पर अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें : Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई में कैसे लगी इतनी बड़ी होर्डिंग? कौन है मासूमों की मौत का जिम्मेदार? जानिए हर सवाल का जवाब