जुब्लजाना: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक यूरोपीय देश से अच्छी खबर आई है. यूरोप का एक देश कोरोना मुक्त हो गया है. यूरोपीय संघ के सदस्य देश स्लोवेनिया की सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस अब नियंत्रण में है और उन्हें विशिष्ट स्वास्थ्य उपायों की जरूरत नहीं है. ऐसा करने वाला स्लोवेनिया यूरोप का पहला देश है. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों से यहां हर दिन सात से कम नए मामले आ रहे हैं.

सरकार ने एक बयान में कहा कि अब अन्य यूरोपीय संघ के दूसरे देशों से लोगों को स्लोवेनिया आने की छूट है, उन्हें सात दिनों के लिए क्वॉरंटीन के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. लेकिन जो लोग यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं है उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जा सकता है. सरकार ने कहा कि विदेशी नागरिक, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखेंगे, उन्हें अभी देश में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.

स्लोवेनिया में 1464 संक्रमित, 103 मौतें
स्लोवेनिया में 12 मार्च को महामारी घोषित किया गया था. यहां करीब 20 लाख लोग रहते हैं. इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया पड़ोसी देशी हैं. स्लोवेनिया में अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 103 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

प्रधानमंत्री जनेज जनसा ने 14 मई को संसद में कहा था, "स्लोवेनिया पिछले दो महीने से महामारी का सामना कर रहा है. लेकिन आज स्लोवेनिया की स्थिति यूरोप में सबसे अच्छी है."

नागरिकों के सावधानी बरतने के निर्देश
स्लोवेनिया सरकार ने कोरोना को दोबारा बढ़ने से रोकने के लिए नागरिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. यहां नागरिकों को अभी भी बुनियादी नियमों का पालन करना होगा. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, दूसरे लोगों से कम से कम 1.5 मीटर (5 फीट) की दूरी बनाए रखनी है और सार्वजनिक स्थानों में एंट्री करने पर हाथों को साफ करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1595 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची