अमेरिका में बर्फीले तूफान ने बरपाया कहर, हाईवे पर बिछी बर्फ की चादर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Cold in America: अमेरिका में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम विभाग ने ठंड को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है.
![अमेरिका में बर्फीले तूफान ने बरपाया कहर, हाईवे पर बिछी बर्फ की चादर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Snow storm wreaks havoc in America, blanket of snow spread on the highway, Meteorological Department issued alert अमेरिका में बर्फीले तूफान ने बरपाया कहर, हाईवे पर बिछी बर्फ की चादर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/9d11a9db8d4a7cea566551b6f758cd8e1733040413084425_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cold in America:अमेरिका में लाखों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न मौसम रिपोर्टों के अनुसार, आर्कटिक की हवा का झोंका वीकेंड पर मध्य और पूर्वी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में तापमान को घटाएगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आर्कटिक हवा का केंद्र अगले सप्ताह के शुरू में देश के उत्तरी मैदानों और ऊपरी मध्य-पश्चिम में केंद्रित होगा, जहां अधिकतम तापमान 10 और 20 के बीच रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने जारी की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने लोगों को खतरनाक ठंडी हवाओं की मार झेलने के लिए तैयार रहने को कहा. हालांकि, इनमें से कुछ जगहों पर पहले से ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के दौरान ठंडी हवा दक्षिण और पूर्व की ओर बढ़ेगी, जिससे मध्य टेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क तक तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान शून्य के करीब तक पहुंच जाएगा. न्यूयॉर्क, ओहियो और मिशिगन के कुछ हिस्सों में लगभग 2 फीट (61 सेंटीमीटर) बर्फबारी हुई. पेंसिल्वेनिया के उत्तर-पश्चिमी सिरे पर 29 इंच (73 सेंटीमीटर) बर्फबारी दर्ज की गई.
10 से 20 डिग्री नीचे गिर सकता है तापमान
एक्यूवेदर ने कहा कि आर्कटिक वायु हवा से परिचित क्षेत्रों के लिए नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में तापमान 10 से 20 डिग्री नीचे गिर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार की सुबह तक लगभग 196 मिलियन अमेरिकी नागरिक शून्य से नीचे के तापमान में सोकर उठेंगे और इन राज्यों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए सर्दियों की सबसे सर्द शुरुआत होगी.
यूएसए टुडे ने कहा, उत्तरी विस्कॉन्सिन से मिशिगन और पश्चिमी न्यूयॉर्क तक शीतलहर की चेतावनी और सलाह जारी की गई है, जहां वीकेंड के अंत तक 4 फीट तक बर्फ गिर सकती है. हालांकि, बाद में बर्फ 5 इंच प्रति घंटे की दर से गिर सकती है.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने जारी किया बयान
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि राज्य ने बर्फ हटाने वाले यंत्रों और हज़ारों कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने सहायता के लिए राज्य के अन्य हिस्सों से भी कर्मियों को भेजा.
उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि यह ऐसी चीज है जिसके वे सभी आदी हैं और वे इसे संभाल सकते हैं. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि हम वहां अतिरिक्त बल के साथ मौजूद हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई सुरक्षित यात्रा कर सके."
(इनपुट आईएनएस के साथ)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)