Imran khan In Black Burqa: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) लगातार कोर्ट में सुनवाई को लेकर चक्कर लगा रहे हैं. इसी दौरान इमरान खान कल यानी मंगलवार (4 अप्रैल) को लाहौर के आतंकवाद-रोधी कोर्ट में काले बुलेटप्रूफ बुर्के में पेश होने के लिए गए.


लाहौर (Lahore) के आतंकवाद-रोधी कोर्ट में इमरान खान अपने ऊपर लगे आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई को लेकर पहुंचे थे. उन्हें कल कोर्ट से तीन मामलों में अंतरिम जमानत मिली थी. इसी बीच इमरान खान के कोर्ट जाते हुए वीडियो भी वायरल हो रही है. इसमें वो साफ तौर पर पुलिस के घेरे में काले बुलेटप्रूफ हेलमेट में चेहरे को छुपा कर आगे बढ़ रहे हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर 
इमरान खान के काले बुलेटप्रूफ हेलमेट से जुड़ी वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर यूजर को वीडियो में इमरान खान के कोर्ट जाने के वक्त उनके हुलिए को देख बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान की  याद आ गई.




ट्विटर यूजर ने कहा कि बॉलीवुड में पठान बंदूक और बम से खेलते हैं. वहीं पाकिस्तान के पठान बुलेटप्रूफ बुर्के में कोर्ट में पेश होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कितना कायर है. ये वो है, जो पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हुआ करता था.


इमरान खान की अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ी
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने मंगलवार (4 अप्रैल) को Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी, जो मार्च में पीटीआई प्रमुख के जमान पार्क में स्थित घर के बाहर पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों से संबंधित पंजाब की राजधानी में दायर तीन मामलों में दर्ज की गई थी.


ये भी पढ़ें:Pakistan Martial Law: संवैधानिक संकट के चलते देश में लग सकता है मार्शल लॉ, बिलावल भुट्टो ने जताई आशंका