Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बस पर हुए आतंकी हमले के बाद लगातार कश्मीर में 4 आतंकी हमले हुए हैं, जिसके बाद भारत के लोग सोशल मीडिया पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं. अब इस मसले को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से बात की है. इस दौरान पाकिस्तान के लोगों ने जो कहा, वाकई वह हैरान करने वाला है.


पाकिस्तान के एक क्रिश्चियन युवक ने कहा, आज जो पाकिस्तान की हालत है वह कश्मीर से कहीं बुरा है. युवक ने बताया कि पाकिस्तान के अंदर ही सर्जिकल स्ट्राइक हो रहे हैं. पूरी दुनिया में पाकिस्तानी बदनाम हैं. युवक ने कहा कि पाकिस्तान से बहुत अच्छी हालत कश्मीर की है. युवक ने कहा कि दुनिया में कहीं भी कुछ निगेटिव घटना होती है, तो उसमें पाकिस्तान का एंगल खोजा जाता है. पूरे पाकिस्तान के लिए यह शर्मिंदगी की बात है. 


पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार
युवक ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान के लोग झूठे, चोर और फ्राड के तौर पर जाने जाते हैं. पाकिस्तान के लोगों को पहले अपने देश की इज्जत को सुधारना चाहिए. क्रिश्चियन युवक ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा है, वह कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है. युवक ने कहा कि सरकारी विभागों में अल्पसंख्यकों को शिक्षित होने के बावजूद निचले तबके की नौकरी दी जाती है, हमारे ऊपर हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान को लोगों को धर्म से ऊपर उठकर पहले अपने देश के बारे में सोचना चाहिए. 


पाकिस्तान के लोगों में निराशा
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा कि हमारे पास खाने के लिए रोटी नहीं है, हम जंग का सामना कैसे कर सकते हैं. युवक ने कहा कि हमारे पास बहुत जज्बा है, लेकिन पेट तो जज्बा से नहीं भरता है. पाकिस्तान के ऊपर कर्ज का बोझ बहुत ज्यादा है, इस बोझ को कम करने के लिए जनता के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. इस दौरान देखने में आया कि पाकिस्तान के लोग काफी निराशा की तरफ जा रहे हैं. 



कश्मीर के मुद्दे पर कोई नहीं करना चाहता बात
सोहैब की तरफ से कश्मीर को लेकर किए गए सवाल का किसी पाकिस्तानी ने जवाब नहीं दिया. दरअसल, रियासी जिले में बस पर हुए आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के लोग सिर्फ अपने ऊपर पड़ रहे सरकारी दबाव की बात कर रहे हैं. इनका कहना है कि पाकिस्तान महंगाई चरम पर है, लोगों को पेट भर भोजन नहीं नसीब हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः Pakistan Defense Budget: कंगाल पाकिस्तान ने अचानक बढ़ाया देश का रक्षा बजट, हथियार खरीदने के लिए कितना फंड किया जारी, भारत से आगे या पीछे