Giorgio Meloni Namaste: इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में इटली की पीएम जियार्जियो मेलोनी की तरफ से 'नमस्ते' करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इसकी चर्चा पाकिस्तान में भी तेजी से होने लगी है. पाकिस्तान के आबिद अली नाम के शख्स ने कहा किसी देश के प्रधानमंत्री को उस देश की संस्कृति मुताबिक स्वागत करना बड़ी बात होती है. काश पाकिस्तान का कोई नेता इटली जाता और उसका 'अस्सलाम वालेकुम' से स्वागत होता.


दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जियो मेलोनी ने जी7 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के कई नेताओं को भारतीय संस्कृति के मुताबिक 'नमस्ते' किया है. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से बात की है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक आबिद अली ने कहा, इटली में इस तरह से पीएम मोदी का स्वागत होना बड़ी बात है. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि जी7 दुनिया के 7 मजबूत देशों का संगठन है, जिसका भारत सदस्य नहीं है. इसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री को अक्सर वहां बुलाया जाता है.


जी7 में पाकिस्तान को नहीं मिला न्योता
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि जी7 समिट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ मनमोहन सिंह भी जा चुके हैं. जबकि पाकिस्तान को अभी तक एक बार भी नहीं बुलाया गया. युवक ने कहा कि जिस तरह से इटली में भारत का सम्मान हुआ है, उसको देखकर दुनिया दंग है. युवक ने कहा काश इस तरह का सम्मान पाकिस्तान का इटली में होता तो मैं इधर खुशी मना रहा होता, लेकि लगता है कि पाकिस्तान के नसीब में ये खुशी नहीं है.



भारत के इकनॉमी की तारीफ
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है और तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की इकोनॉमी दुनिया में 136 वें नंबर पर है. युवक ने कहा कि पाकिस्तान की इकोनॉमी तीसरे पावदान पर तभी पहुंच सकती है, जब पाकिस्तानी की मिट्टी सोने की हो जाए और समुद्र से सोना और हीरा निकलने लगे.


यह भी पढ़ेंः Indian Electoral Process: पाकिस्तान की संसद में भारत की हुई जमकर तारीफ, इस नेता ने अपनी ही सरकार को धोया