Pakistan on Exit Polls: मोदी सरकार को एग्जिट पोल में मिल रही सीटों पर क्या बोल गया पाकिस्तानी, वीडियो वायरल
Pakistan Youth on Exit Poll: लोकसभा चुनाव के बाद भारत में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसको लेकर पाकिस्तानी युवक ने कहा- ऐसा ही रहा तो मोदी साहब चौथी बार भी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
Pakistan Youth on Exit Polls: भारत में 19 अप्रैल से चल रहे लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को पूरा हो गया. एग्जिट पोल के मुताबिक, एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ रही है. पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, इस मुद्दे को लेकर अब पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तानी युवक आबिद अली ने कहा कि मोदी का तीसरी बार पीएम बनना भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए बेहतर साबित होगा.
दरअसल, आबिद अली पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की की वजह यही है कि वहां पर देश प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करते हैं. आबिद ने कहा कि देश की आजादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू भी तीन दफा भारत के पीएम बने और 15 साल देश पर शासन किए. इंदिरा गांधी भी 10 साल भारत की प्रधानमंत्री रही. इसके अलावा अब नरेंद्र मोदी 10 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं.
पीएम मोदी चौथी बार भी बन सकते हैं प्रधानमंत्री- पाकिस्तानी
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि जब देश में राजनीतिक स्थिरता होती है तो देश का विकास होता है. नरेंद्र मोदी भारत में अपने कामों की वजह से चौथी बार भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. युवक ने कहा कि पाकिस्तान में इसके ठीक विपरीत हुआ है. पाकिस्तान में कोई 2 साल तो कोई तीन साल प्रधानमंत्री रहता है. ऐसी हालत में यहां का विकास तो दूर लगातार पाकिस्तान की इकोनॉमी गिरती जा रही है. आबिद ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के परमाणु शक्ति वाला देश बनने के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था.
देश के विकास के लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी
साल 1999 में भारत के तत्तकालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी लाहौर आए थे, यहां पर उन्होंने शांति का पैगाम दिया और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लहौर शांति समझौता भी हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने उसे कारगिल युद्ध में तोड़ दिया. ये बात पाकिस्तान के पूर्व वजीरे आजम नवाज शरीफ खुद ही हाल में कह चुके हैं. इसके अलावा प्रधामंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भी पाकिस्तान आए और नवाज शरीफ के घर में आयोजित किसी शादी समारोह में शामिल हुए, इस दौरान भी उन्होंने शांति का पैगाम दिया, लेकिन उनके पावस जाते ही मुंबई में अटैक हो गया.
पाकिस्तान के पास संबंध सुधारने का एक और मौका
आबिद ने कहा कि जब तक पाकिस्तान इन चीजों में सुधार नहीं लाएगा, कुछ नहीं होने वाला है. अब पाकिस्तान में शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने हैं, कितना दिन ये शासन करेंगे किसी को नहीं पता है. देश में राजनीतिक स्थिरता नहीं होने की वजह से पाकिस्तान का डेवलपमेंट नहीं हो पा रहा है. आबिद ने कहा कि पाकिस्तान को सबसे पहले अपने देश में राजनीतिक स्थिरता लानी पडे़गी, जिससे देश की डेमोक्रेसी के बारे में दुनिया को विस्वास हो सके. पाकिस्तान के पास एक बार फिर मौका है कि भारत के साथ संबंध में सुधार करके भारत की तरह दुनिया में आगे बढ़े.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल की संभावना पर क्या बोल गया चीन, ग्लोबल टाइम्स में जो लिखा आप पढ़िए