PM मोदी की लोकसभा चुनाव में जीत पर पाकिस्तानी पत्रकार से ये क्या बोल गई मुस्लिम लड़की, वीडियो वायरल
Lok Sabha Elections Result 2024: पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी से बातचीत में नाजिया इलाही खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि विपक्ष की जीत होती, तो हर साल भारत में नया प्रधानमंत्री होता.
Lok Sabha Elections Result 2024: पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार गई है. एनडीए के सभी घटक दल एक सुर में नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनने की बात कह रहे हैं. इस चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में है, क्योंकि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी के जीत की चर्चा पाकिस्तान में भी तेजी हो रही है. पाकिस्तानी यूट्यूबर से सोहैब चौधरी से भारतीय मुस्लिम लड़की ने बीजेपी के चुनाव जीतने की वजह बताई है.
नाजिया इलाही खान ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने देश के लिए काम किया है, उनका जीतना पहले से तय था. सोहैब चौधरी ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विपक्षी दल तो कह रहे हैं कि एग्जिट पोल में बीजेपी के आंकड़े गलत बताए गए हैं, वैसे तो राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसपर नाजिया ने कहा कि जब कोई बच्चा पढ़ाई के दौरान कम अंक पाता है तो वह सिर्फ बहानेबाजी करता है. घर का माहौल ठीक नहीं था, घर में शादी पड़ गई थी, टीचर्स मुझसे नाराज थे, यही हालत आज विपक्ष की है.
राम मंदिर बनने से विपक्ष हुआ नाराज
सोहैब चौधरी ने कहा कि अटल विहारी बाजपेयी ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर बनाने को कहा था और बीजेपी ने साल 2014 और 2019 के चुनाव में भी राम मंदिर बनाने की घोषणा की थी. इसपर नाजिया ने कहा कि विपक्ष लगातार बीजेपी को चिढ़ाता था कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे.' अब मंदिर बन गया है तो इनको तकलीफ हो रही है.
कुछ घंटों में नरेंद्र मोदी लेने वाले हैं सपथ
नाजिया इलाही खान ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को वोट न करने की बड़ी वजह है. भारत की जनता यह जान चुकी थी कि इस इंडी गठबंधन में इतने सारे दल हैं. कहीं ऐसा न हो कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री हों, 2025 में अरविंद केजरीवाल हो जाएं और 2026 में सोनिया गांधी प्रधानमंत्री हो जाएं. इसी तरह से पांच साल तक प्रधानमंत्री बदलते रहे तो क्या होगा. नाजिया ने कहा कि हर एक मामले में भारत आज बहुत आगे जा चुका है. अगले कुछ घंटों बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की सपथ लेने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः ताइवान पर चीन ने किया आक्रमण तो अमेरिका भेजेगा सैनिक, जो बाइडेन की खुली धमकी