Terrorism in Jammu&Kashmir: 'कश्मीर लेने गए थे उलटा लाहौर हाथ से जाने लगा..' पाकिस्तान के किस शख्स ने कही यह बात, वीडियो वायरल
Terrorism in Jammu&Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे आतंकवाद को अब पाकिस्तान के कुछ लोग समझने लगे हैं. एक शख्स ने कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया है.
Terrorism in Jammu&Kashmir: पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में भारतीय सैनिकों की मौत के बाद भारत के लोगों में आक्रोश है. भारत में पाकिस्तान बॉयकाट का ट्रेंड शुरू हो गया है, भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप नहीं खेलने की बात कही जा रही है. इन मसलों को लेकर पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से बात की है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अगर भारत वर्ल्ड कप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहता तो उसका फैसला ठीक है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तानी युवक ने कहा कि अब पाकिस्तान की क्या ही कहें, इन्होंने जो किया उसका परिणाम अब भुगत रहे हैं. शख्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर कब्जा करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और कौन-कौन संगठन बनाकर 1965 में कश्मीर में भेजा गया था, उन्होंने कश्मीर में कब्जा कर लिया और पीछ से पाकिस्तान की फौज कब्जा करने गई. लेकिन पाकिस्तान की हालत तब खराब हो गई, जब भारत की फौज सीमा पर आ गई और पूरे बॉर्डर खोल दिए. यहां वही हाल हुआ कि गए थे कश्मीर लेने और इधर लाहौर, कराची और क्या-क्या जाने लगा.
भारत ने 1971 में लिया बदला
पाकिस्तान शख्स ने कहा कि इसका बदला उन्होंने साल 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करके लिया. इसके बाद कारगिल युद्ध उसमें भी मुह की खानी पड़ी. शख्स ने कहा कि आज वही लश्कर-ए-तैयबा के लोग पाकिस्तान में चुनौती दे रहे हैं. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को पूरी तरह से इतिहास गलत पढ़ाया जाता है, ऐसे में पाकिस्तान के लोगों में झूठा जज्बा है, असलियत कुछ नहीं है. शख्स ने कहा कि वह चाहता है कि भारत और पाकिस्तान की दोस्ती बढ़े, वहां से अगल लोग आते हैं तो उन्हें वह रहने और खाने का मुफ्त प्रंबंध करेगा.
पाकिस्तान को बहुत कुछ सीखने की जरूरत
अन्य एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत के लोग तो बहुत प्यारे हैं, वे हिंदू और मुसलमान नहीं देखते हैं अगर शख्स सही है तो उनका सपोर्ट करते हैं. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि कट्टरपंथी फैलती नहीं बल्कि फैलायी जाती है. कुछ लोग अपनी दुकान चलाने के लिए कश्मीर का मुद्दा हल नहीं होने देना चाहते हैं. एक अन्य शख्स ने कहा कि तुर्की को हम अपना नेता मानते हैं और तुर्की ने भारत के लिए कहा है कि यूएन में अगर भारत को स्थायी सदस्यता मिलती है तो उन्हें गर्व होगा. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: अमेरिका को रूस की खुली चेतावनी, कहा- रेड लाइन पार न करो वरना गंभीर परिणाम होंगे