Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के लोगों में मायूसी है. उधर पाकिस्तान में इसका कोई असर नहीं है, जबकि पाकिस्तान इंडिया से टी-20 वर्ल्ड कप मैच हार चुका है. पाकिस्तान के एक युवक ने कहा कि कश्मीर का फैसला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से कर लेना चाहिए. जिस देश की टीम जीत हासिल करती है, उसके कश्मीर दे देना चाहिए.
दरअसल, रविवार का दिन भारत के लोगों के लिए काफी खास रहा है. इस दिन जहां एक तरफ उत्साह था, तो दूसरी तरफ मायूसी थी. रविवार शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. ठीक इसके एक घंटे पहले करीब 6 बजे जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला हो गया. इस घटना से ऐसा लगता है कि आंतकी भारत के प्रधानमंत्री शपथ समारोह कार्यक्रम को चुनौती देना चाहते थे.
एक ही शाम को तीन बड़ी घटनाएं
बस पर आतंकियों के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हुए हैं. इसी दिन न्ययॉर्क में रात को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी. इन्हीं सब विषयों को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान की आवाम से बात की है, इस दौरान एक युवक ने कहा कि भारत, पाकिस्तान या कश्मीर कहीं भी इंसानी जान जाना दुखद है.
क्या क्रिकेट से होगा कश्मीर का फैसला?
पाकिस्तानी युवक आबिद अली ने कहा कि कहीं भी इंसानों की जान जाती है, तो उसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. फिलहाल, वीडियो में देखने को मिला कि आतंकी घटना का अन्य पाकिस्तानियों पर कोई असर नहीं है. अन्य पाकिस्तानी सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट में ही मशगूल दिखे. एक पाकिस्तानी युवक ने तो यहां तक कह दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराके कश्मीर का फैसला कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः अब इस देश के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान हुआ गायब, मौत की आशंका