Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर सीमा पर जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच 4 जंगे हो चुकी हैं, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. मोदी ने कहा कि 'हम उन आतंकवाद परस्तों और भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों को साफ लफ्जों में कहना चाहते हैं कि आगे इस तरह की हरकत किए तो माकूल जावाब देंगे.' सीधे तौर पर भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि आने वाले समय में यदि पाकिस्तान जंग के बारे में सोचता है तो उसको भारत तगड़ा झटका देगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवादियों को भी चेतावनी दी है. इस मसले पर अब पाकिस्तान की तरफ से जवाब आया है. 


पाकिस्तान के यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पीएम मोदी की तरफ से दी गई चेतावनी को लेकर पाकिस्तान के लोगों से बात की है. इस दौरान मेडिसिन के क्षेत्र में काम करने वाले पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि हम अभी इस काबिल नहीं कि भारत से जंग लड़ सकें. शख्स ने कहा कि हमारी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हम कर्ज लेकर देश चला रहे हैं. देश में बेरोजगारी चरम पर है. पढ़े-लिखे युवा देश छोड़कर जा रहे हैं. शख्स ने कहा कि अगर हालत ठीक भी हो तो जंग नहीं करनी चाहिए इससे देश का ही नुकसान होता है.


आपस में लड़ रहे पाकिस्तान के लीडर
पाकिस्तानी युवक ने बताया कि पाकिस्तान के बच्चों को पढ़ाया जाता है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध में सारी जंगे पाकिस्तान ने जीती है, जबकि सच्चाई इसके उल्टा है. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान नेता आपस में ही लड़ रहे हैं, पहले जरूरत है कि अपने देश को दुरुस्त करें. एक अन्य शख्स ने कहा कि पाकिस्तान में लोगों के पास खाने के लिए नहीं है, जंग करना तो बड़ी बात है. पाकिस्तान दूसरे मुल्कों से लोन लेकर चल रहा है, ऐसे में हम किसी को कुछ बोलने लायक नहीं हैं. 



सऊदी के रास्ते भारत से दवा जा रही पाकिस्तान
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि मेडिकल की बात करें तो पाकिस्तान में चीन और सऊद अरब के रास्ते से भारत से मेडिसिन का माल आता है. लोग कहते हैं कि चीन का माल खराब होता है, लेकिन सच्चाई ये है कि हम पैसा नहीं देते जिसकी वजह से हमें थर्ड क्वालिटी का माल मिलता है. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान में भी कुछ दवाएं बनती हैं, लेकिन वह लोगों पर असर नहीं करती हैं, क्योंकि यहां पर इतनी ज्यादा महंगाई है, कि अच्छी क्वालिटी की दवा नहीं बना पा रहे हैं. शख्स ने बताया कि पाकिस्तान में 80 फीसदी दवाएं दूसरे मुल्कों से आ रही हैं, जबिक मात्र 20 फीसदी दवा ही पाकिस्तान में बन रही है.


यह भी पढ़ेंः Pakistan News: जर्मनी ने 4 मस्जिदों को किया सील तो पाकिस्तानी मौलाना का फूटा गुस्सा, कुछ ऐसा कहा कि वीडियो वायरल