Ismail Haniyeh Case: हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हनिया की तेहरान में हुई हत्या के बाद, यह मामला पूरी दुनिया में गूंज रहा है. पाकिस्तान के मुसलमान हनिया को मुसलमानों का सबसे बड़ा और असली लीडर बता रहे हैं, जिन्होंने अल्लाह के लिए अपने बच्चों की भी कुर्बानी दे दी. पाकिस्तानी जनता का कहना है कि सही मायने में उन्होंने दुनिया को संदेश दिया है कि किस तरह से मुसलमानों को इस्लाम और अपनी इज्जत के लिए लड़ना चाहिए.


बता दें कि इस हमले को लेकर तुर्की की मीडिया में इजरायली खुफिया एजेंसी 'मोसाद' के साथ भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी 'RAW' का भी नाम लिया गया है.


पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यबर सोहैब चौधरी ने इस मसले को लेकर पाकिस्तान की आवाम से बात की है. उन्होंने कहा कि तुर्की की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान में इस्माइल हनिया पर हुए हमले में इजरायली खुफिया एजेंसी के साथ भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' भी शामिल रही है. सोहैब चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया में भी तुर्की के हवाले से इस्माइल हनिया की हत्या में भारतीय एजेंसी के शामिल होने की बात कही गई है. सोहैब ने पाकिस्तान की आवास से सवाल किया कि क्या उनको लगता है कि तुर्की की तरफ से लगाए जा रहे आरोप सही हैं? 


पाकिस्तानी ने हमास को बताया फ्रीडम फाइटर
पाकिस्तान में अरबी विषय पर रिसर्च कर रहे पीएचडी के छात्र ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट है. पश्चिमी देश लगातार इजरायल का साथ दे रहे हैं. जो भी इस्लाम को नहीं मानने वाले लोग हैं वे इस्लाम के खिलाफ साजिश करते हैं और मुसलमानों को आपस में लड़ाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल 40 हजार निर्दोष फिलिस्तीनियों को मार चुका है. इससे बुरा इस्लाम के लिए क्या हो सकता है. शख्स ने कहा कि इसमें हमास की कोई गलती नहीं है, क्योंकि हमास फ्रीडम फाइटर की तरह हैं. इजरायल ने उनकी मस्जिदों पर कब्जा किया है, इसलिए हमास लड़ रहा है. 



इजरायल के खिलाफ एक साथ आने की अपील
शख्स ने कहा कि इस्माइल हनिया की मौत के बाद दुनिया की इस्लामी ताकतों को एक साथ आकर सोचना चाहिए और निर्णय लेकर एक साथ इजरायल पर हमले करने चाहिए. अगर इसका जवाब नहीं दिया गया तो मुस्लिम लीडरों की हत्याएं होती रहेंगी. शख्स ने कहा कि जिस तरह से इस्लाम के जो हीरों हैं उनकी हत्याएं हो रही हैं, यह मुसलमानों के लिए शर्मनाक है. फिलहाल, स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान के लोगों ने यह नहीं कहा कि इस्माइल हनिया की हत्या में कौन शामिल रहा होगा.


यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine Wa: रूस के पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे तुर्की के एर्दोगन, यूक्रेन से आई तस्वीर ने दुनिया को चौंकाया