Ajit Doval Mission: क्या है अजीत डोभाल का पाकिस्तान 3.0 मिशन, पाकिस्तानियों को टेंशन, हाथ से निकलने वाला है पीओके !
Ajit Doval Mission: भारत में अजीत डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान को पीओके का डर सताने लगा है. क्योंकि डोभाल ने कश्मीर के लिए प्लान तैयार किया है.
![Ajit Doval Mission: क्या है अजीत डोभाल का पाकिस्तान 3.0 मिशन, पाकिस्तानियों को टेंशन, हाथ से निकलने वाला है पीओके ! Sohaib Chaudhary Video What is Ajit Doval Pakistan 3.0 mission India going to capture PoK Ajit Doval Mission: क्या है अजीत डोभाल का पाकिस्तान 3.0 मिशन, पाकिस्तानियों को टेंशन, हाथ से निकलने वाला है पीओके !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/b7e672bcd8bc58bb717f26b485cb574d1718861255952945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Doval Mission: भारत में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर अजीत डोभाल को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है. इस मसले को लेकर अब पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है. ऐसा माना जाता है कि अजीत डोभाल की रणनीति कभी फेल नहीं होती है. अब पाकिस्तानियों को डर सता रहा है कि अजीत डोभाल अब क्या करने वाले हैं, क्योंकि उनका अखंड कश्मीर वाला प्लान अभी सफल नहीं हुआ है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने कहा कि बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि हम भारत के कश्मीर को लेंगे, लेकिन अब इसके उल्टा दिख रहा है. उन्होंने कहा, 'कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया जा रहा है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अब पूरी तरह से पीओके पर फोकस कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की तरह पाकिस्तान 3.0 प्लान लॉन्च किया है. इसके लिए पूरी तरह से अजीत डोभाल की टीम लग गई है, जो कश्मीर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करेगी और पीओके के लिए काम करेगी.'
पाकिस्तान के पास नहीं है कश्मीर प्लान
सोहैब चौधरी ने इस मसले को लेकर पाकिस्तान के युवाओं से बात की है. इस दौरान पाकिस्तान के युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी समस्या एजुकेशन की है. पाकिस्तान के युवा राजनीति में नहीं जाना चाहते हैं, जिससे समस्या आ रही है. युवक ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर अभी तक कोई एजेंडा ही नहीं तैयार किया है. जब हमारे पास प्लान नहीं है तो हम उस मसले पर काम कैसे करेंगे. युवक ने कहा कि पाकिस्तान को पहले चाहिए कि कश्मीर को लेकर प्लान बनाएं और उसको अमल में लाएं.
क्या कहकर लेंगे जम्मू-कश्मीर
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि हमारे पर एजुकेशन नहीं है, टेक्नालॉजी नहीं है, रोजगार नहीं है. जब हमारे पास कुछ है नहीं तो हम किस आधार पर किसी क्षेत्र पर कब्जा करेंगे और क्या कहकर लेंगे. युवक ने कहा कि क्या हम जम्मू कश्मीर में यूनिवर्सिटी ओपन करने वाले हैं या लोगों को रोजगार देने वाले हैं. एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा कि हमें अपने पुराने नेताओं को बदल देना चाहिए और यंग जेनरेशन को पॉलिटिक्स में लाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः UK Election 2024: ऋषि सुनक की संसदीय चुनाव में हार पक्की, टेलीग्राफ के सर्वे में बड़ा हुआ खुलासा, पढ़िए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)