Sohaib Chaudhry Latest Video: पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह हर बार की तरह मौजूदा भारत-पाकिस्तान रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय नेवी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा वेस्टर्न मीडिया इनदिनों भारतीय नेवी की खूब तारीफ कर रही है. इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले पाकिस्तानियों और ईरानियों सहित कई देशों के लोगों की जान बचाई है. चौधरी के मुताबिक जहां सोमाली डाकुओं ने अन्य देशों को परेशान कर रखा है. वहीं मौजूदा समय में भारतीय नेवी उसे कड़ा सबक सीखा रही है.
भारत में मुस्लिमों पर हो रहा है जुर्म?
सोहैब चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारत की बात होती है तो यह सवाल सबसे पहले लोगों के जेहन में आता है कि भारतीय मुसलमानों पर वहां जुर्म हो रहा है. चौधरी के अनुसार भारत में मुसलमानों को नमाज नहीं पढ़ने दिया जाता है. यही नहीं उन्हें मस्जिदों में भी जाने से रोका जाता है.
चौधरी ने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा है. इस वीडियो में भारतीय मुस्लिम नागरिक रेलवे ट्रैक पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं और दुआ मांग रहे हैं. यूट्यूबर के मुताबिक यह मेरे लिए बिल्कुल हैरान कर देने वाली बात थी. क्योंकि पाकिस्तान में मैंने आजतक रेलवे ट्रैक पर बैठकर लोगों को इबादत करते हुए नहीं देखा है. हां सड़कों पर बैठकर मैंने लोगों को इबादत करते हुए देखा है, लेकिन रेलवे ट्रैक पर बैठकर नहीं.
बदायूं केस पर सोहैब चौधरी ने उठाया सवाल
बदायूं केस पर बात करते हुए चौधरी ने कहा कि इस मामले को सुनकर मेरे आंखों में आंसू आ गए हैं. माना जाता है कि पवित्र माह में शैतान को भी बंद कर दिया जाता है. ऐसे में अगर यह घटना घटित हुई है तो बहुत शर्मनाक है.
बता दें हाल ही में साजिद और जावेद नाम के 2 मुस्लिम शख्स ने बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी. मरने वाले बच्चों में एक की उम्र 11 साल थी, जबकि दूसरा बच्चा महज 6 साल का था. हत्यारों ने बच्चों को धारधार हथियार से मौत के घाट उतारा था.
पाकिस्तान यूट्यूबर के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय महिला नाजिया इलाही खान ने कहा कि मैं भी एक मां हूं. मेरा 13 साल का बच्चा है. जब मैंने इस केस के बारे में सुना तो मेरा कलेजा पूरी तरह से धड़क उठा था. कैसे कोई मासूम बच्चों के साथ ऐसा कर सकता है.
नाजिया ने कहा कि जब हम बच्चों को जन्म देते हैं तो कहा जाता है कि यह फरिस्ता है. क्या दूसरी महिलाओं के बच्चे फरिस्ता नहीं होते हैं? उन्होने कैसे इस घटना को अंजाम दे दिया. नाजिया ने इस दौरान तल्ख शब्दों में हत्यारों की निंदा की.