Sohaib Chaudhry New Video: पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी स्कूली बच्चों से भारत को लेकर उनका विचार जानना चाहा है. इस दौरान वहां उपस्थित कुछ बच्चों ने जो जवाब दिया वह बेहद हैरान करने वाला था. एक बच्चे ने जवाब देते हुए कहा, ''भारत को मैं ये कहना चाहता हूं कि वह मुसलमान हो जाएं और हमारे साथ आ जाएं. वह जिन बुतों (मूर्ति पूजा) की पूजा करते हैं उन्हें छोड़ दें.''


सोहैब चौधरी ने वहां उपस्थित अन्य बच्चों से पूछा कि इनका कहना है भारत वाले बुतों की पूजा करना छोड़ दें. क्या हमें ऐसे कहना चाहिए? इसपर एक दूसरे बच्चे ने बड़ी समझदारी पूर्वक जवाब दिया. बच्चे ने कहा, ''उनका अपना मजहब है. हमारा अपना मजहब है.'' सोहैब भी बच्चे की बात से पूरी तरह सहमत नजर आए. उन्होंने कहा, ''वह हमारा सम्मान करें. हम उनका सम्मान करें.''



बच्चे के जवाब से सोहैब भी सहमत आए नजर 


सोहैब चौधरी और अपने साथी के जवाब से वहां उपस्थित तीसरा लड़का भी सहमत नजर आया. उसने कहा, ''हमें किसी दूसरे के मजहब के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए... कोई चीन के बारे में बात नहीं कर रहा है. हमें बताया गया है कि इंडिया हमारा दुश्मन और चीन हमारा दोस्त है.''


चीन की स्थिति पर पाकिस्तानी बच्चे का जवाब 


सोहैब चौधरी ने पूछा आपको पता है चीन के मुसलमान कैसी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं? इस पर छात्र ने कहा, ''भाई जिस अजीयत से चीन के मुसलमान गुजर रहे हैं ना...'' छात्र के जवाब से साफ समझ आ रहा था कि वह चीन के मुसलमानों के हालात से अच्छी तरह वाकिफ था. वह उनकी स्थिति से नाखुश नजर आ रहा था.


यह भी पढ़ें- S Jaishankar Japan: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की पत्नी से मिले एस जयशंकर, दिया पीएम मोदी का पर्सनल लेटर