क्या भारत ने 20 आतंकियों को मरवाया? किस पाकिस्तानी ने इस सवाल पर कहा- वो सब शहीद हुए हैं
India-Pakistan: पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत चार्टर एक्ट 1947 के मुताबिक जहां भी ज्याद मुस्लिम हैं, वह इलाका पाकिस्तान का होना चाहिए.
India-Pakistan: पाकिस्तान में साल 2021 से 2024 के बीच करीब 20 आतंकवादियों की हत्या का मुद्दा अब पाकिस्तान में चरम पर है. द गार्जियन की रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तान के लोग भारत के खिलाफ नाराज दिख रहे हैं. एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि जो भारत के लिए आतंकवादी और दहशतगर्द हैं वे पाकिस्तान के लिए तो देशभक्त हैं और हमारे हीरो हैं. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि वो पाकिस्तान के हिम्मत वाले सिपाही हैं जो देश के लिए शहीद हुए हैं.
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान में 20 आतंकवादियों की हत्या को लेकर पाकिस्तान की आवाम से सवाल किया है. ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अपने एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत की कुछ एजेंसियों ने पाकिस्तान के आंतकवादियों को पाकिस्तान में घुस करके मारा है. इसपर पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं हैं, अगर भारत के लोग पाकिस्तान के जांबाजों को मार रहे हैं तो पाकिस्तान भी भारत के लोगों को मार रहा है.
पाकिस्तान कमजोर देश-पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच में असल मुद्दा कश्मीर का है, इसी वजह से विवाद है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत चार्टर एक्ट 1947 के मुताबिक जहां भी ज्यादा मुस्लिम हैं, वह इलाका पाकिस्तान का होना चाहिए, ऐसे में कश्मीर पर भारत का कब्जा होना लड़ाई का विषय है. इसपर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने कहा कि हैदराबाद में भी मुस्लिम ज्यादा हैं तो वह पाकिस्तान का होना चाहिए, इसपर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि जब कोई कमजोर होता है तो उसकी बात कोई नहीं सुनता. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान आज कमजोर है, इसी वजह से वह हैदराबाद में कुछ नहीं कर रहा है.
एक पाकिस्तानी वृद्ध ने कहा कि जो जन्नत वाला कश्मीर है वह भारत के कब्जे में है, ऐसे में पाकिस्तान के कश्मीर में कोई आना नहीं चाहता. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज श्रीनगर में 100 से ज्यादा पांच सितारा होटल हैं, जबकि मुजफ्फराबाद में एक भी नहीं है. शख्स ने कहा कि पीओके में पंजाब से खाने की चीजें जाती हैं, इससे पाकिस्तान को पीओके से कोई फायदा नहीं है. दरअसल, हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि अगर कोई सोचे कि वह भारत में आकर दहशतगर्दी करेगा तो वह जहां भागकर जाएगा, वहां उसके पीछे भारत जाएगा. अब राजनाथ सिंह का बयान कि 'घर में घुसकर मारेंगे' पाकिस्तान में बहस का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया मिलकर क्या चीन को सिखाने वाले हैं सबक, इस प्लान से ड्रैगन 'डरा'