(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Asset: पीएम मोदी के पास है कितनी संपत्ति? पाकिस्तान की मीडिया में हो रही चर्चा
PM Modi Asset: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है, इसको लेकर अब पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध पत्रकार ने इसको पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा बताया है.
PM Modi Property: पाकिस्तान की मीडिया में इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति को लेकर बहस तेज हो गई है. पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हसन निसार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ तीन करोड़ की संपत्ति है, यह पाकिस्तान के नेताओं के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश का 10 साल प्रधानमंत्री रहा उसके पास सिर्फ तीन करोड़, पाकिस्तान में तो नेताओं की फैक्ट्रियां चल रही हैं.
पाकिस्तान में पीएम मोदी की संपत्ति की चर्चा तेज होने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने भी आवाम से बात की है. इस दौरान पाकिस्तानी शख्स ने अपने ही देश के नेताओं को जमकर लताड़ लगाई. दिलशाद नाम के युवक ने कहा कि भारत में एक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा थे, जो किराए के मकान में रहते थे और उनके पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं रहते थे. शख्स ने कहा कि हमारे देश पर जो शासन करने वाले परिवार हैं, उनके कार का टायर तीन करोड़ में चेंज होता है. शख्स ने कहा कि हम कहते हैं कि भारत हमारा दुश्मन है, लेकिन भारत ने अब पाकिस्तान को दुश्मन की भी लिस्ट से बाहर कर दिया है.
पाकिस्तान 100 साल तक नहीं कर सकता मुकाबला-पाकिस्तानी
पाकिस्तानी युवक ने पीएम मोदी के एक बयान को कोट करते हुए कहा 'भारत के प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं, कि पाकिस्तान दो टाइम की अच्छी रोटी खा ले उनके लिए इतना ही काफी है, हमने अब पाकिस्तान के बारे में सोचना बंद कर दिया है.' युवक ने कहा कि 'पाकिस्तान हमेशा भारत से अपनी तुलना करता है, लेकिन मुझको लगता है कि अगले 100 साल तक पाकिस्तान भारत से तुलना नहीं कर पाएगा.' पाकिस्तानी युवक ने कहा कि अब हथियारों वाला मसला भी खत्म हो गया है. आज के दौर में कंप्टीशन करनी है तो इकोनॉमी में करिए, आईटी में करिए, ऑटो मोबाइल में करिए.
प्रधानमंत्री के लिए इस्लामाबाद से आती है बिरियानी
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पाकिस्तान में भी एक ऐसे प्रधानमंत्री हुए थे मलिक मेराज खालिद, लेकिन पाकिस्तान में ऐसे लीडर कम हुए हैं. शख्स ने कहा कि मोदी के पास न कोई कार है, ने कोई घर है, न कोई कंपनी है. युवक ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए तो इस्लामाबाद से बिरियानी आती है खाने के लिए. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान का दुश्मन भारत नहीं है, देश के दुश्मन पाकिस्तान के लोग ही हैं. दिलशाद ने कहा कि पाकिस्तान के लोग आवाज नहीं उठाते हैं, जिसकी वजह से यहां लीडर सब मनमानी हैं. शख्स ने कहा कि यहां विरोध भी करते हैं आगजनी करने लगते हैं, जिसकी वजह से अपना ही नुकसान होता है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में 1971 जैसे हालात, फिर टूटेगा देश, इमरान खान ने जताई चिंता