इस पाकिस्तानी का वीडियो वायरल, कहा- मेरी घर वापसी करवाओ, भारत जाना है
Pakistani students: पाकिस्तान में महंगाई ने आम इंसान की कमर तोड़ दी है, अब हर कोई पाकिस्तान से निकलना चाह रहा है. पाकिस्तान के युवा नौकरी को लेकर अधिक परेशान नजर आ रहे हैं.
![इस पाकिस्तानी का वीडियो वायरल, कहा- मेरी घर वापसी करवाओ, भारत जाना है Sohaib Chaudhry Video Pakistani IT student said he wants go to India Video Viral इस पाकिस्तानी का वीडियो वायरल, कहा- मेरी घर वापसी करवाओ, भारत जाना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/0921f012a3f441cc8ab2ff9b5f026a201717045065329945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sohaib Chaudhry Video: पाकिस्तान में इस कदर लाचारी छा गई है कि अब पाकिस्तान के ही युवा अपने देश में नहीं रहना चाहते हैं. ऐसा पहले भी पाकिस्तान के कई बड़े एक्सपर्ट बोल चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तान के एक आईटी स्टूडेंट ने भारत जाने की गुहार लगाई है. साथ ही उसने अपने पूर्वजों को जमकर कोसा है जो पाकिस्तान चले आए.
पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी से बातचीत के दौरान आईटी छात्र ने कहा कि आजादी के दौरान उसके पूर्वज भारत से पाकिस्तान चले आए थे, युवक ने कहा कि वह अपनी मां से सवाल करता है कि आखिर पाकिस्तान में ऐसा क्या था जो चले आए. युवक ने कहा कि यहां हालत इस कदर खराब है कि यहां रहना ही ठीक नहीं है. आइटी छात्र ने कहा कि वह अपने बाप-दादा से कहेगा कि वे फिर से भारत लौट चलें यहां रहने लायक नहीं है. युवक ने बताया कि उसके पूर्वज भारत के फिरोजपुर शहर से पाकिस्तान आए थे.
पाकिस्तान की आर्मी में समस्या
इस दौरान पाकिस्तान की समस्या को बताते हुए युवक ने कहा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी समस्या आर्मी प्रमुखों की है. ये लोग पॉलिटिक्स में लगे रहते हैं, इनसे सुरक्षा तो होती नहीं, फिजूल में पॉलिटिक्स करते हैं. युवक ने बताया कि उसके घर के लोग आर्मी में हैं जो पाकिसतान आर्मी की असलियत को बताते हैं. युवक ने कहा कि अगर पाकिस्तान वाले एक इंडियन या तालिबानी को मारते हैं तो वे लोग 10 पाकिस्तानियों को मारते हैं. युवक ने कहा इसलिए पाकिस्तान की आर्मी को अपना काम करना चाहिए.
पाकिस्तान में बढ़ रही चोरी
एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि वह 40 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है. देश में पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि 15 हजार का पेट्रोल लग जाता है. ऊपर से वह विवाहित है तो घर चलाना कितना कठिन है पाकिस्तान में. एक ऑटो ड्राइवर ने कहा कि पाकिस्तान में जिसकी सैलरी कम से कम 1 लाख महीने की है, वही ठीक से भोजन कर सकता है. ड्राइवर ने कहा कि वह किसी तरह अपनी जिंदगी काट रहा है. एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान में चोरी की घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लोगों के पास पैसे नहीं हैं तो गलत काम की तरफ युवा बढ़ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)