(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Terrorist Killing in Pakistan: 'घर में घुसकर मारेंगे', पाकिस्तान में वायरल हो रहा राजनाथ सिंह का बयान, पाकिस्तानी बोला-हम जिहाद कर रहे
India-Pakistan:पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत के लिए वे लोग दहशतगर्द होंगे, हमारे लिए तो जिहाद कर रहे हैं. इस शख्स ने हाफिज सईद को आतंकी मानने से इनकार कर दिया.
Terrorist Killing in Pakistan: 'द गार्जियन' अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 20 आतंकवादियों की भारत की एजेंसी ने हत्या कर दी. इसपर अब पाकिस्तान की आवाम ने जवाब दिया है. एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि यह बहुत पहले से होता आया है, पाकिस्तानी भी इंडियन की हत्या कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा 'जिनको आप दहशतगर्द कह रहे हैं वह हमारे लिए जिहाद है.'
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान में हो रही आतंकवादियों की हत्या और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान 'घर में घुसकर मारेंगे' के मुद्दे पर बात की है. इस दौरान एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत ऐसे ही चोरी-छुपे वार करता है. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि भारत के लिए वे लोग दहशतगर्द होंगे हमारे लिए तो जिहाद कर रहे हैं. इस शख्स ने हाफिज सईद को दहशतगर्द या आतंकी मानने से इनकार कर दिया. शख्स ने कहा कि 'इंटरनेशनल अदारें' जो कहती हैं क्या वह एकदम सच है ?
कश्मीर असल समस्या-पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान में इस तरह से घुसकर हत्या करना उचित नहीं है. अगर भारत को लगता है कि वह उनके देश में गलत कर रहे हैं तो वह पाकिस्तान को सूचित करें. पाकिस्तान इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. वहीं एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मूल समस्या कश्मीर की है, अगर कश्मीर का मसला हल हो जाए तो भारत-पाकिस्तान का विवाद खत्म हो जाएगा. पाकिस्तानी शख्स ने बताया कि जो जन्नत वाला कश्मीर है वह तो भारत के पास है.
दुनिया को कलमे का डर-पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हम असली मुसलमान है, अगर हम भी लिबरल हो जाएं तो हमारे पास भी पैसा आने लगेगा. शख्स ने कहा कि दुनिया को एक बगल मस्जिद और एक बगल क्लब चाहिए. पाकिस्तानी शख्स ने कहा दुनिया हमारे कलमे से डरती है, वह मुसलमानों से नहीं डरती. एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज श्रीनगर में 100 से ज्यादा 5 स्टार होटल हैं, जबकि पीओके में एक भी नहीं है, क्योंकि यहां टूरिस्ट नहीं हैं.
भारत के नेताओं ने क्या कहा?
हाल के दिनों में ब्रिटिश अखबार द गार्जियन में पाकिस्तान में आतंकवादियों की हो रही हत्याओं को लेकर भारत पर आरोप लगाया था. इसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि 'टारगेट किलिंग' भारत का तरीका नहीं है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भारत को आंख दिखाने की कोशिश करेगा उसको घर में घुसकर मारेंगे. मोदी ने कहा कि अब लोगों को एहसास भी होने लगा है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ जो भी कदम उठाएगा उसको 'घर में घुसकर मारेंगे.' अब ये बयान पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पति ने पार की हैवानियत की हदें, पत्नी के कर दिए 200 टुकड़े, दोस्त को पैसे देकर लाश को लगाया ठिकाने