सूरज का 25वां सोलर साइकिल हुआ शुरू, जानिए, NASA ने पृथ्वी और सौरमंडल पर पड़ने वाले असर के बारे में क्या कहा
सूर्य का 25वां साइकिल शुरू हो रहा है. एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान, नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के वैज्ञानिकों ने नए सौर चक्र के बारे में विस्तार से बताया.
सूर्य का 25वां साइकिल शुरू हो रहा है. एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान, नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के वैज्ञानिकों ने नए सौर चक्र के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही अंतरिक्ष के मौसम में आने वाले प्रभाव, पृथ्वी पर हमारे जीवन और प्रौद्योगिकी पर ये कैसे असर डालेंगे इसके बारे में भी जानकारी दी. हाल ही में सूरज की सतह पर एक तेज कोरोनियल लहर यानी सौर लपट दिखाई दी थी
वैज्ञानिकों ने अंदेशा जताया है कि सूर्य पर अब तेज सौर तूफान आ सकते हैं. उनके मुताबिक उसकी गतिविधियां तेज हो जाएंगी. वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले कुछ वक्त में सूर्य रोशनी फीकी पड़ गई थी. साथ ही उसकी सतह पर किसी प्रकार की हलचल नहीं देखने को मिली थी. नासा के एक वैज्ञानिक ने कहा सूर्य ने अपना नया साइकिल शुरू कर दिया है. इससे अब वह आग की लपटें, तेज रोशनी, तेज ऊर्जा, सौर तत्व आदि अंतरिक्ष में प्रसारित करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जब भी सूर्य की रफ्तार मीडियम हो जाती है तो वह कुछ वक्त बाद उसमें तेज सक्रियता आ जाती है.
Reminder: Join us this afternoon (9/15) to hear from scientists about the Sun's activity and predictions for the upcoming solar cycle! 1pm ET: Listen to the teleconference 3pm ET: Watch #NASAScience Live 4pm ET: Ask Us Anything on Reddit Info & links: https://t.co/v6bb2jScCC pic.twitter.com/ktP3aEdUCX
— NASA Sun & Space (@NASASun) September 15, 2020
नासा से पहले जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यटू ने दावा किया था कि वक्त गुजरने के साथ ही तारों और ग्रहों से निकलने वाली रोशनी कमजोर होती जाती है. पिछले 9000 साल से ये लगातार कमजोर होता जा रहा है. मतलब इसकी चमक कमजोर हो रही है. अभी तक सामने आए अध्ययन के मुताबिक सूर्य की रोशनी में पांच गुना तक की कमी आई है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि हमारी आकाशगंगा में मौजूद सूर्य जैसे अन्य तारों की तुलना में अपने सूर्य की धमक और चमक फीकी पड़ रही है. हालांकि वैज्ञानिक इस बात के पीछे की खोज में जुटे हैं कि ये किसी तूफान से पहले की शांति तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: