Somalia Attack: अफ्रीकी देश सोमालिया (Somalia) में अल-शबाब (Al Shabab) के आतंकी हमले (Terrorist Attack) में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इन आतंकियों ने खाने की चीजों से भरे एक ट्रक को भी बर्बाद कर दिया है. ये हमला अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े आतंकियों ने सोमालिया के मध्य क्षेत्र हिरन (Hiran) में रात के समय में किया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये ट्रक ट्रक बालादवेन शहर से महास शहर तक खाद्य आपूर्ति पहुंचा रहे थे.


स्थानीय कबीले के एक बुजुर्ग अब्दुलाही हरेद ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया है कि आतंकवादियों ने कल रात निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी. हमारे पास मारे गए लोगों की सही संख्या तो नहीं है लेकिन 19 शव अब तक मिल चुके हैं. हिरन क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि महिलाओं बच्चों समेत सभी के शवों को अभी भी इकट्ठा किया जा रहे है. वे 20 से ज्यादा भी हो सकते हैं.


क्या है अल-शबाब का मकसद?


इस मामले पर अल-शबाब ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एक स्थानीय उप-कबीले को निशाना बनाया गया है. इस कबीले के लोगों ने सरकारी सैनिकों की मदद की थी. 20 लोगों की मार गिराया है और 9 वाहनों को नष्ट कर दिया है. अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकी ग्रुप ने एक दशक से अधिक समय से सोमालिया की सरकार से लड़ाई लड़ रहा है. ये संगठन इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित करना चाहता है.


आम नागरिकों को लगातार बना रहा है निशाना


अल-शबाब  (Al-Shabab) अक्सर सैनिकों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर बमबारी (Bomb Attack), बंदूकों से हमला और अन्य तरीकों से हमले करता रहता है. पिछले महीने भी एक हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अल-शबाब के आतंकियों ने मोगादिशू के हयात होटल (Hayat Hotel) पर हमला कर दिया था. सोमालिया (Somalia) में यह होटल नेताओं और सरकारी अधिकारियों की पसंद की जगह माना जाता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों और हमलावरों के बीच करीब 30 घंटे गोलीबारी चली थी.


ये भी पढ़ें: Al Shabaab Attack: सोमालिया के होटल में 30 घंटे में हालात पर काबू, अल शबाब के आतंकी हमले में 40 लोगों की गई जान


ये भी पढ़ें: Somalia Attack: भारत ने मोगादिशु में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की, कहा- 'इस लड़ाई में भारत सोमालिया के साथ'