पुलिस महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यमबे ने कहा कि एक लैंडक्रूजर ‘‘आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया.” इसमें 11 पुलिसकर्मी सवार थे. उन्होंने मृतकों की संख्या नहीं बताई लेकिन एक क्षेत्रीय पुलिस सूत्र ने कहा, “हमले में हमारे आठ पुलिस अधिकारी मारे गए.”
मुत्यमबे ने बताया कि वे केन्या और सोमालिया के बीच सीमा पर स्थित वजीर काउंटी में खोरोफ-हरार और कोन्टोन के बीच गश्ती कर रहे थे. केन्याई मीडिया ने शुक्रवार को कोन्टोन पर इस्लामी अल शबाब चरमपंथियों द्वारा हमले की खबर दी थी.
शनिवार का यह विस्फोट कोन्टोन की घटना के जवाब में किया गया. अलकायदा से जुड़े चरमपंथी समूह ने केन्याई पुलिस और सैनिकों को निशाना बना कर किए गए इसी तरह के हमलों की पहले भी जिम्मेदारी ली है.
कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदजुबानी, PM मोदी के लिए कहे ये शब्द