दुनियाभर के समुद्र से चीन लूट रहा था मछलियां, सोमालिया के तट पर डाकुओं ने चीनी जहाज पर किया कब्जा
EU Force Report : पर्यवेक्षकों का कहना है कि पिछले साल के अंत में ये समुद्री हमले शुरू हुए थे. यूरोपीय संघ के ऑपरेशन अटलांटा ने इस साल अब तक समुद्री डाकुओं के 19 हमले दर्ज किए है.
Somalian Pirates Captures Chinese Fishing Ship : दुनियाभर के समुद्री इलाके से चीन मछलियां पकड़ता है. जिसे अब एक बहुत बड़ा झटका लगा है. सोमालिया के तट पर समुद्री डाकओं ने एक चीनी मछली पक़ड़ने वाले जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना की जानकारी उस क्षेत्र में सक्रिय यूरोपीय संघ के समुद्री डकैती विरोधी बल ने दी है. गुरुवार (5 दिसंबर) को यूरोपीय संघ के नौसेना बल ऑपरेशन अटलांटा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ‘चीन के मछली पकड़ने वाले जहाज पर 18 चालक दल के सदस्य मौजूद थे. जिन्हें सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने अपने कब्जे में ले लिया हैं.’ बयान में आगे कहा, ‘चालक दल का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है.’
यूरोपीय बल ने सोमालिया के पूर्वोत्तर पुटलैंड क्षेत्र में पुलिस के एक अलर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था कि सोमालिया के तट से दूर एक चीनी मछली पकड़ने वाले जहाज पर कब्जा कर लिया गया है. हालांकि चीन ने अभी तक इस स्थिति को लेकर कोई टिप्पणी नबीं की है.
चीन की नौसेना थी मौजूद, पर बचाने में रही असफल
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नौसेना ने 2008 से सोमालिया के उत्तरी तट के साथ अदन की खाड़ी के आसपास के इलाके में समुद्री डकैती विरोधी अभियान चलाए हें. वहीं, 2017 से चीन ने अफ्रीका के जिबूती में अपना एकमात्र विदेशी सैन्य अड्डा संचालित किया है. हालांकि चीन के मछली पकड़ने वाले जहाज के साथ ये घटना तब हुई, जब स्वेज नहर और लाल सागर के माध्यम से होने वाले प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन के करीब क्षेत्र में समुद्री डकैती में बढ़ोत्तरी हुई है.
समुद्र में डाकुओं के बढ़े रहे हमले
जानकारों के अनुसार, गाजा में इजरायल के हमले के बदले में लाल सागर में जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों के बाद डकैतों के हमलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी गई है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि पिछले साल के अंत में ये समुद्री हमले शुरू हुए थे, जिसके बाद से वैश्विक व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा था. बता दें कि यूरोपीय संघ के ऑपरेशन अटलांटा ने इस साल अब तक समुद्री डाकुओं के 19 हमले दर्ज किए है.
यह भी पढे़ंः भारत को जल्द मिलेंगे ये खतरनाक हथियार, अमेरिका-इजरायल के ऐलान ने बढ़ाई पाक-चीन की टेंशनRe