रहस्मयी तरीके से गायब हो गए थे ये विमान, आज तक नहीं मिला कोई सुराग
आए दिन दुनिया में कहीं ना कहीं कोई ना कोई विमान हादसे होते रहते हैं. जिन्हें आइडेंटिफाई कर लिया जाता है और संबधित सरकार और विभाग उसे हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं. पर दुनिया के कुछ विमान हादसे ऐसे हैं जिनका राज आज भी उजागर नहीं हो सका है.
नई दिल्ली: आए दिन दुनिया में कहीं ना कहीं कोई ना कोई विमान हादसे होते रहते हैं. जिन्हें आइडेंटिफाई कर लिया जाता है और संबधित सरकार और विभाग उसे हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं. पर दुनिया के कुछ विमान हादसे ऐसे हैं जिनका राज आज भी उजागर नहीं हो सका है. वो हादसे आज भी एक पहेली हैं जिनसे सुलझाया नहीं जा सका है.
बरमूडा ट्रायंगल के पास गायब हुए फ्लाइट 19 के पांच विमान
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये अटलांटिक महासागर का वो क्षेत्र हैं जहां हर साल औसतन 20 छोटे जहाज और चार विमान समा जाते हैं. यहां हजारो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी जोन में फ्लाइट 19 के साथ भी एक घटना हुई जिसमें फ्लाइट 19 के पांच लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान गायब हो गए. ये घटना वर्ष 1945 में हुई थी लेकिन आज तक विमानों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
लेक मिशिगन क्रैश
ये घटना वर्ष 1950 की है जिसमें 58 यत्रियों को लेकर न्यूयॉर्क से मिनेसोटा जा रहा विमान पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हैरान कर देने वाली बात ये रही कि यहां यात्रियों के शवों के अलावा कुछ नहीं मिला. हमारा मतलब हादसे का शिकार हुए विमान का कोई भी मलबा खोजकर्ताओं को नहीं मिला.
कैनेडियन पैसेफिक एअरलाइंस का विमान
कैनेडियन पैसेफिक एअरलाइंस का विमान 21 जुलाई 1951 को वैंकूवर से टोक्यो जाते वक्त आश्चर्यजनक रूप से गायब हो गया. इस विमान में चालक दल के 6 सदस्यों के साथ 31 यात्री सफर कर रहे थे. विमान को सिग्नल भेज रहे कंट्रोलरूम को भी इस बारे में कोई संदेश नहीं मिला कि आखिर ये विमान गया तो गया कहां. आज तक इस विमान के गायब होने के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है.
फ्लाइंग टाइगर लाइन फ्लाइट 739
वर्ष 1962 में भी ऐसा एक हादसा हुआ था जो आज भी लोगों के जेहन में एक सवाल की तरह है. हम बात कर रहे हैं फ्लाइंग टाइगर लाइन फ्लाइट 739 की जोकि एक अमेरिकी सेना का विमान था. साल 1962 में ये विमान अमेरिकी सैनिकों को लेकर फिलीपींस जा रहा था. बीच में ये विमान रिफ्यूलिंग के लिए गुआम में रुका और इसके बाद उसका अगला पड़ाव फिलीपींस था, पर ये विमान फिलीपींस पहुंचा ही नहीं. ये विमान अचानक राडार से गायब हो गया. कंट्रोलिंग यूनिट को भी पायलट की तरफ से भी किसी तरह की कोई खराबी की सूचना नहीं मिली. ये विमान कहां गया किसी को नहीं पता.
मलेशिया एयरलाइंस साल 2014 एक हैरान कर देने वाला हादसा मलेशियन एयरलाइंस के विमान के साथ भी हुआ. मलेशियन विमान एमएच 370 वर्ष 2014 में मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते वक्त लापता हो गया. विमान का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बता दें कि उस विमान में करीब 239 लोग सवार थे. मलेशियाई सरकार ने विमान को खोजने के लिए कई सर्च ऑपरेशन चलाये, लेकिन इसका कुछ भी पता नहीं चला. जांचकर्ताओं ने 25,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विमान को खोजा पर उनके हाथ निराशा लगी. हालांकि एक बार फिर से सरकार ने विमान को खोजने की कवायद शुरू कर दी है.
भारतीय वायुसेना का विमान रहस्मयी तरीके से गायब हो जाने वाले विमानों की लिस्ट में भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान भी शामिल है. ये हादसा वर्ष 2016 में हुआ था. वायुसेना का मालवाहक विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ान भरते हुए गायब हो गया था. इस विमान को पोर्ट ब्लेयर जाना था. बता दें कि इस विमान कुल 29 लोग सवार थे. इस विमान की खोजबीन में भी बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाए गए पर खोजकर्ताओं के हाथ कुछ नहीं लगा.