(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रहस्य और रोमांच से भरपूर हैं दुनिया की कुछ ऐसी जगहें, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा
प्रकृति अपने अजूबों से लोगों को हैरान करती रहती है.दुनिया में तरह-तरह की अकल्पनीय जगहें पाई जाती हैं.
दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. पहाड़, जंगल, ज्वालामुखी, पेड़-पौधे प्रकृति का अनमोल तोहफा हैं. कुछ ऐसे रहस्य हैं जिनको जानने की कोशिश की जा रही है. दुनिया में ऐसी कुछ जगहें पाई जाती हैं जो इंसानों के लिए अकल्पनीय है.
रोमानिया का मूविल केव
रोमानिया का मूविल नामी गुफा का 1986 में पता चला. ये गुफा दुनिया की नजरों से 5.5 मिलियन साल तक ओझल रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां 48 में से 33 जीवों की दुर्लभ प्रजातियां पाई गई हैं. अद्भुत गुफा में रोशनी और जहरीले वातावरण की मौजूदगी के बिना जीवन फलता-फूलता रहा है. गुफा में पाए जानेवाले मकड़ियां, जोंक और अन्य दूसरे जीवों को इंसानों ने पहले कभी नहीं देखा.
Special Halloween blog: Valentina Cetean (Geological Institute of Romania) tells us about the unique Movile cave in Romania, where sulphurous and thermal water creates the perfect environment for spooky creatures!
Link to see them➡️https://t.co/sLuetWcxch#Geomanifestations pic.twitter.com/yVCfLeUvGo — GeoConnect3d (@Connect3dGeo) October 31, 2019
पोलैंड का क्रूक्ड जंगल
रहस्मयी क्रूक्ड जंगल वैज्ञानिकों को कई सालों तक आकर्षित करता रहा है. यहां J आकार के सनोबर के पेड़ पाए जाते हैं. अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह जंगल दुनिया के अन्य जंगलों से काफी अलग है. इसकी पहचान झुकने वाले पेड़ों की वजह से है.
पेरु का नाज्का लाइन्सKrzywy Las (crooked forest) in West Pomerania - oddly shaped pine trees & no one knows why. Theories from work of aliens to being deformed for ship builders #krzywylas #crookedforest #poland pic.twitter.com/dJxQP3empL
— Agri Warschau (@AgriWarsaw) January 15, 2020
दक्षिण अमेरिका के पेरु का नाज्का मरुस्थल रहस्य और रोमांच से भरा है. यहां संरचनाएं सदियों से संरक्षित हैं. ये संरचनाएं नाज्का संस्कृति की विरासत मानी जाती हैं. नाज्का की रेखाओं पर 1930 से विचार विमर्श जारी है. माना जाता है कि एलियन्स को रास्ता दिखाने के लिए रेखाओं का निर्माण किया गया था.
Ancient 'spaceman' Nazca Lines in Peru: sometimes claimed extra-terrestrial, they were actually traced out on foot. pic.twitter.com/Rv1LOZoPBM
— Andrew Rader (@marsrader) January 13, 2016
इंजोनेशिया का कावा ईजन ज्वालामुखी
ज्वालामुखी का नाम सुनते ही हमारे जेहन में लाल रंग की तस्वीर उभरने लगती है. मगर इंडोनेशिया में एक ऐसा ज्वालामुखी पाया जाता है जिसका लावा नीले रंग का बहता है. अभी तक के किए गए शोध के मुताबिक इसके लावे का नीले रंग का होना सल्फयूरिक गैसों के कारण होता है.
मटके और फ्रिज के पानी में से कौन सा है ज्यादा फायदेमंद, जानिए इनके हेल्थ बेनेफिट्स और साइड इफेक्ट्स लगातार काम की वजह से ले रहे हैं कम नींद तो हो सकती है ये गंभीर बीमारीAn Indonesian volcano that erupts "blue" lava—@NPRskunkbear on the science of Kawah Ijen: https://t.co/NhOIuMroJE. pic.twitter.com/7XNR3e2ub2
— CA AcademyOfSciences (@calacademy) September 10, 2016