हर जन्मदिन पर तोहफे में व्हिस्की मिलती थी, अब घर खरीदने के लिए बेचीं 18 साल पुरानी बोतलें
पीट रॉबसन ने 28 सालों में 28 व्हिस्की की बोतल खरीदने के लिए करीब पांच हजार पाउंड खर्च किए. 28 साल से जमा हो रहे इस खजाने की कीमत आज करीब 40 हजार पाउंड हो गई.
लंदन: इंग्लैंड में एक शख्स को अपने जन्मदिन पर हर साल पिता से व्हिस्की की एक बोतल गिफ्ट में मिलती थी. अब मैथ्यू रॉबसन ने 28 साल से जमा की गई इन बोतलों को बेच दिया है. रॉबसन इन पैसों से घर खरीदना चाहते हैं. बीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉबसन को व्हिस्की की बोतल बेचकर करीब 40 लाख रुपये मिले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथ्यू रॉबसन साल 1992 में पैदा हुए थे. उनके पिता पीट रॉबसन पहले जन्मदिन से ही उन्हें व्हिस्की की एक बोतल गिफ्ट करते आ रहे हैं. मैथ्यू ने व्हिस्की पीने की बजाए संभालकर रखी. 28 सालों में उनके पास 28 बोतलें जमा हो गईं. अब जब उन्हें घर खरीदने के लिए पैसों की जरूरत हुई तो व्हिस्की की 18 साल पुरानी बोतल बेच दी.
पीट रॉबसन ने 28 सालों में 28 व्हिस्की की बोतल खरीदने के लिए करीब पांच हजार पाउंड खर्च किए. 28 साल से जमा हो रहे इस खजाने की कीमत आज करीब 40 हजार पाउंड हो गई.
'बोतल खोलने की सख्त मनाई थी' मैथ्यू रॉबसन ने कहा, "हर साल मुझे गिफ्ट में व्हिस्की की बोतल मिलती थी. शायद एक छोटे बच्चे के लिए ये सबसे अच्छा गिफ्ट नहीं था. लेकिन मुझे ये बोतल न खोलने के सख्त निर्देश थे. मैंने अपनी पूरी कोशिश की और खुद पर नियंत्रण रखने में सफल रहा. कभी इन बोतलों को खोलने की कोशिश नहीं की. आज मुझे इसका बहुत फायदा हो रहा है."
मैथ्यू के पिता पीट रॉबसन स्कॉटलैंड के मिल्नथॉर्ट से हैं. उन्होंने कहा, "बेटे के पहले जन्मदिन पर 18 साल पुरानी 1974 की व्हिस्की की बोतल खरीदी थी. फिर मैंने सोचा कि यह दिलचस्प होगा अगर मैं हर साल एक खरीदता रहूं और उसके 18वें जन्मदिन पर 18 साल पुरानी व्हिस्की की 18 बोतलें होंगी. लेकिन हम थोड़ा भाग्यशाली थे कि हम इसे आगे भी जारी रख सके."
ये भी पढ़ें- कोरोना से गरीबी-भुखमरी बढ़ेगी, शिक्षा की स्थिति खराब होगी, अधिक बच्चों की मौत होगी: संयुक्त राष्ट्र Forbes list: सबसे अमीर अमेरिकियों में 7 भारतीय, लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर जेफ बेजोस