(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
South Africa Shooting: साउथ अफ्रीका में आधी रात को बार के अंदर भीषण गोलीबारी, 14 लोगों की मौत
South Africa Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के एक बार में आधी रात को बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की खबर है.
South Africa Bar Shooting: दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के सोवेटो टाउनशिप (Soweto Township) में एक बार में सामूहिक गोलीबारी (Firing) की घटना हुई है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि वे उन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं कि शनिवार देर रात एक मिनीबस (Mini Bus) टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह आया और बार में कुछ संरक्षकों पर गोलियां चला दीं.
पुलिस रविवार की सुबह मृतक के शवों को हटा रही थी और जांच कर रही थी कि सामूहिक गोलीबारी क्यों हुई. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल ले जाया गया है. गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने कहा कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से संकेत मिलता है कि हमलावरों का एक समूह था, जिन्होंने संरक्षकों को गोली मारी थी.
बार के अंदर चलाईं अंधाधुंध गोलियां
मलावर आधी रात के बाद जोहान्सबर्ग के सोवेटो के एक बार में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. गोलियां चलाने के बाद बंदूकधारी सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक 10 अन्य लोग घायल हुए हैं और तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों में किशोर भी शामिल हैं. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
जल्द साझा की जाएगी अधिक जानकारी
ENCA अखबार के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है. ऑरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नॉनहलानहला कुबेका ने कहा कि अधिक जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. ऑनलाइन पोस्ट की गई भयानक फुटेज में बार में मौज-मस्ती करने वालों के शव फर्श पर पड़े दिख रहे हैं. क्वाज़ुलु-नताल में पीटरमैरिट्सबर्ग बार में एक दिन पहले हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मामूली विवाद में जहांगीरपुरी में फायरिंग, भीड़ ने मोहल्ले में की पत्थरबाजी
ये भी पढ़ें: US Parade Shooting: परेड में गोलीबारी करने के आरोपी ने दूसरा हमला करने के बारे में सोचा था, पुलिस का दावा