South Africa Corona Update: दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना से जंग का तरीका बदला, जानें अब क्या नियम लागू कर रहा है ये देश
South Africa Covid-19: सीरो सर्वेक्षण (Sero Survey) के मुताबिक कोविड-19 से टीकाकरण कराने वाले या नहीं कराने वाले 50 साल से अधिक उम्र के 79 से 93 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली.
South Africa Corona Update: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 2021 के अंतिम दिनों में कोविड नियमों में ढील दी. 30 दिसंबर को सरकार ने कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया जो मार्च 2020 से ही लागू था. शुरुआत में क्वारंटाइन (Quarantine) और संक्रमितों के संपर्क में आने की जांच करने के नियमों में भी ढील दी गई थी लेकिन उसे बाद में वापस ले लिया गया. इन कदमों ने परिपाटी तय की कि कैसे देश महामारी का मुकाबला करने का प्रयास कर रहे हैं. विटवाटरस्रैंड यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ शबीर माधी (Shabir Madhi) और उनके सहयोगी इसके साहसिक और जोखिम वाले पक्ष को दर्शाते हैं. दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने कोविड के गंभीर मामलों पर नजर रखते हुए और यह देखते हुए कि मेडिकल सिस्टम पर अधिक बोझ नहीं पड़े व्यवहारिक रुख अपनाने का फैसला किया.
द. अफ्रीका ने कोविड से निपटने का रास्ता बदला
यह सरकार की उस स्वीकार्यता को प्रतिबिंबित करता है कि सरकार आर्थिक, जीविकोर्पाजन और सामाजिक पहलुओं पर पाबंदी से होने वाले असर को कम करने के साथ वायरस के साथ जीने के तरीकों को तलाश कर रही है. यह दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के लिए अहम है जहां पर संसाधन सीमित हैं. सरकार का हालिया कदम आगे बढ़ने में उल्लेखनीय कदम है. उन्होंने कोविड के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव में संतुलन स्थापित करने के लिए व्यावहारिक रुख अपनाया. इस रुख का एक प्रमुख तत्व आबादी के बड़े हिस्से में प्रतिरोधक क्षमता का विकास है. दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक केंद्र गाउटेंग में ओमीक्रोन के आने से पहले हुए सीरो सर्वेक्षण में 72 फीसदी लोगों के पहले आई तीन लहरों से संक्रमित होने की जानकारी मिली.
सीरो सर्वेक्षण के आंकड़े
सीरो सर्वेक्षण (Sero Survey) के मुताबिक कोविड-19 से टीकाकरण कराने वाले या नहीं कराने वाले 50 साल से अधिक उम्र के 79 से 93 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली, इसी वर्ग में पिछली लहरों में अस्पताल में भर्ती होने के अधिक मामले आए थे. सीरो सर्वे के आंकड़े दिखाते हैं कि देश की बड़ी आबादी में प्राकृतिक संक्रमण से और टीकाकरण से पहले ही कोविड के गंभीर संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है. मौजूदा सबूत दिखाते हैं कि संक्रमण के खिलाफ उत्पन्न टी सेल प्रतिरोधक क्षमता बहु लक्ष्यों को निष्क्रिय करते हैं और खासतौर पर जब ये प्राकृतिक संक्रमण से पैदा होती है, यह ओमीक्रोन में कई आनुवंशिकी बदलवाव के बावजूद प्रभावित नहीं होती जिसके (ओमीक्रोन के) एक साल से अधिक समय तक बने रहने की आशंका है. इसकी व्याख्या संक्रमण के आ रहे मामलों के अनुपात में अस्पताल में भर्ती होने की दर और यहां तक मौत की दर में देखी जा रही कमी से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
बूस्टर खुराक और टीकाकरण
इस बीच, अन्य अहम कदम भी उठाए गए हैं जैसे अधिक खतरे वाली आबादी को बूस्टर खुराक (Booster Dose) देने सहित टीककारण जिसे जारी रखने की जरूरत है. यह भी विचार करने योग्य है कि दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 10 फीसदी मामले ही दर्ज होते हैं, ऐसे में संक्रमितों को क्वारंटाइन में रखने से वायरस के प्रसार में उल्लेखनीय कमी नहीं आएगी. सांकेतिक रूप से हाथ साफ करना और और शरीर का तापमान दर्ज करने की व्यवस्था को खत्म किया जा सकता है. मैदान में होने वाले खेल को देखने के लिए लोगों को जाने की अनुमति नहीं देने का भी कोई कारण नहीं है. इसके बजाय, कम से कम तत्काल के लिए सरकार को बंद स्थान पर मास्क और वहां वेंटिलनेशन जैसे उपायों पर ध्यान देना चाहिए. अनिवार्य टीकाकरण अब भी विचारणीय है क्योंकि इससे बड़ी बात है कि बिना टीकाकरण कराए लोग अन्य को खतरा पैदा करते हैं और अस्पताल में संक्रमण के कारण भर्ती होने पर स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव डालते हैं.
ये भी पढ़ें:
Covid-19: इस देश में मिला कोरोना का Deltacron वेरिएंट, डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट से मिलकर बना नया स्ट्रेन