जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले पांच लाख के पार पहुंच गए हैं. ये संख्या अफ्रीका के 54 देशों में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी से भी अधिक है. साथ ही अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत के बाद पांचवां कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देश भी है. इन देशों में दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले आबादी कहीं ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्री स्कुविजिनाए मैकिनिजे ने संक्रमण के 10,107 नए मामले सामने आने की जानकारी दी. इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 5,03,290 मामले हो गए हैं जिनमें से 8,153 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील
दक्षिण अफ्रीका की आबादी करीब 5.8 करोड़ है. देश में संक्रमण के 35 फीसदी से अधिक मामले जोहानिसबर्ग में हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ सकते हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका में अप्रैल और मई में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था लेकिन अर्थव्यवस्था को पहुंचे भारी नुकसान को देखते हुए जून में गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की गईं.
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.77 करोड़ के पार
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1.77 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 683,000 से अधिक हो गई हैं. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां संक्रमण के मामले 4,620,182 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 154,360 हो गई है. वहीं 2,707,877 मामलों और 93,563 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारत तीसरे (1,695,988) स्थान पर है. इसके बाद रूस (843,890), दक्षिण अफ्रीका (503,290), मेक्सिको (434,193), पेरू (407,492), चिली (357,658), ईरान (306,752), कोलम्बिया (306,181), ब्रिटेन (305,572), स्पेन (288,522), पाकिस्तान (278,305), सऊदी अरब (277,478), इटली (247,832), बांग्लादेश (239,860), तुर्की (231,869), फ्रांस (225,197), जर्मनी (211,005), अर्जेंटीना (196,543), इराक (126,704), कनाडा (118,523), कतर (110,911) और इंडोनेशिया (109,936) है.
ये भी पढ़ें-