Go-Kart Incident: साउथ अफ्रीका के डरबन में भारतीय मूल की 15 साल की लड़की गो-कार्ट में फंस गई. गो-कार्ट में फंसने की वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं. लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और नाल क्षतिग्रस्त हो चुकी है. अभी लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. लड़की को बेहतर इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है. साउथ अफ्रीका के न्यूज के मुताबिक हॉस्पिटल में लड़की के रीढ़ की हड्डी का इलाज किया जा रहा है.
युवती के पिता वर्नोन गोवेंडर ने स्थानीय अखबार को बताया कि पिछले हफ्ते ही उनकी बेटी गेटवे मॉल में घायल हो गई थी. दुर्घटना में उसकी खोपड़ी भी फट गई और उसकी कमर से नीचे लकवा मार दिया. लड़की के पिता ने ये भी कहा कि उनकी बेटी ने हर नियम का पालन करते हुए हेलमेट पहना हुआ था और अपने लंबे बालों को पोनीटेल किया हुआ था. गो-कार्ट चलाने के दौरान सुरक्षा संबंधी चीजों का ख्याल रखने वाले भी आस-पास मौजूद थे. हालांकि घटना कि जांच शुरू कर दी गई है.
मैनेजमेंट हेल्प करने में नाकाम
युवती के पिता ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि गो-कार्ट पर मौजूद मशीन खराब थे. मैनेजमेंट तत्काल सहायता देने में नाकाम रहा. टाइम्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, गेटवे मॉल ने पिछले बुधवार (28 दिसंबर) को एक्शन कार्टिंग में घटना की पुष्टि की. मॉल ने एक बयान में कहा कि वह घटना की इंसेंटिव नेचर और परिवार के लिए सम्मान करते हुए इस पर कोई कमेंट नहीं करेगा. घटना के अगले दिन से मैनेजमेंट की टीम घायल लड़की के पिता के कॉन्टैक्ट में था.
पिता ने घटना का आंखों देखा हाल
दक्षिण अफ्रीका के वीकली पोस्ट अखबार के मुताबिक युवती के पिता गोवेंडर ने कहा कि कोर्स के अपने पहले लैप के दौरान, क्रिस्टिन ने बैरियर पर स्पिन-ऑफ किया. तभी गो-कार्ट का पिछला हिस्सा ढीला हो गया. एक्सेल को कवर करने वाला कवर उसे ढीला लग रहा था. जब अधिकारियों में से एक उसके पास आया, तो उसने ढीले कवर के बारे में पूछा. अधिकारी ने उसे बताया कि यह ठीक है, उसने प्लास्टिक के टुकड़े को हटा दिया, उसे एक तरफ फेंक दिया और उसे गो-कार्ट शुरू रखने के लिए कहा और तभी उसके बाल, जो एक मीटर से अधिक लंबे थे, हेलमेट से निकल कर फंस गए.
ये भी पढ़ें:Russia Ukraine War: पुतिन ने अटलांटिक महासागर में तैनात किए घातक मिसाइल से लैस युद्धपोत, जानें क्या है वजह?