South Africa Earthquake: दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत जोहान्सबर्ग में रविवार (11 जून) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस कारण शहर की कई इमारतें हिल गईं. यूनाइट्स स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में आये भूकंप की रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 5.0 थी. भूकंप के बाद शहर में दहशत का माहौल है. 


यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप तड़के सुबह 2:38 बजे (0038 जीएमटी) पर सतह से करीब 10 किलोमीटर (छह मील) नीचे आया. भूकंप के झटकों का असर जोहान्सबर्ग में रहने वाले प्रांत भर के निवासियों पर रहा . हालांकि किसी प्रकार के अनहोनी की खबर नहीं है. कुछ घरों के दीवारों पर मामूली दरारें जरूर आईं हैं.


1969 में आया था भीषण भूकंप 


इससे पहले अगस्त 2014 में, 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका में आने वाला आखिरी बड़ा भूकंप 6.3 तीव्रता का भूकंप था, जिसने 1969 में पश्चिमी केप प्रांत को दहला दिया था. 


ये भी पढ़ें:


Donald Trump : ट्रंप ने अभियोग को बताया 'हास्यास्पद हमला', 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में बने रहने की खाई कसम