दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की वकील धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार, 17 जोड़ों के साथ ठगी का मामला दर्ज
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की निष्कासित वकील प्रीलिन मोहनलाल को शादी स्थल ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानिए इस धोखाधड़ी के मामले की पूरी कहानी.
South Africa Marriage Fraud Case: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की निष्कासित महिला वकील प्रीलिन मोहनलाल को 17 जोड़ों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार 53 साल की महिला वकील मोहनलाल ने मैरिज के सिलसिले में 17 अनमैरिड कपल से एक ही दिन में एक ही जगह पर शादी के लिए एडवांस पेमेंट ले लिया था. लेकिन जब विवाह स्थल पर जोड़े पहुंचे तो वहां कोई नहीं था.
प्रीलिन मोहनलाल ने विवाह स्थल बुकिंग के बहाने जोड़ों से पैसे ऐंठे, जबकि उनका उस स्थान से कोई संबंध नहीं था. जब जोड़े अपनी शादी के दिन वहां पहुंचे तो उन्हें बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा. इस धोखाधड़ी के शिकार एक कपल ने सुरक्षा कंपनी रिएक्शन यूनिट साउथ अफ्रीका (RUSA) से संपर्क किया, जिसके बाद कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य पीड़ितों का पता लगाया.
पीड़ितों को पैसें लौटाने के किया वादा
मोहनलाल के वकील क्रिस गाउंडेन ने पीड़ितों को पैसें लौटाने का प्रस्ताव दिया है. रिपोर्ट के अनुसार जिन जोड़ों के साथ ठगी की गई है उनके पास भुगतान के सबूत मौजूद हैं.
पिछले आरोप और गिरफ्तारी
मोहनलाल पर पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं. गौतेंग प्रांत में एक जोड़े से बड़ी रकम ठगने के मामले में भी वह संदिग्ध पाई गईं. RSU के प्रमुख प्रेम बलराम ने बताया कि महिला का वकालत लाइसेंस क्लाइंट के ट्रस्ट फंड से पैसे चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.
धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी
यह मामला दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों को उजागर करता है, जहां लोगों को शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में भी ठगी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: घर के अंदर मिला नेत्रहीन और दिव्यांग महिला का शव, शरीर पर कॉकरोच के काटने के निशान, पिता पर हत्या का आरोप